शाह पर राहुल गांधी ने की थी टिप्पणी, मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में 10 जनवरी को होगी अगली सुनवाई…
Edited by: Vandana Ravindra.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में आज सुनवाई हुई। परिवादी भाजपा नेता से बहस हुई। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने बहस के लिए अगली तारीख 10 जनवरी तय की है।
दरअल, राहुल गांधी पर बंगलुरु में मौजूदा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इसको लेकर कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता विजय मिश्रा ने चार अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया था।
हालांकि, इस मामले में राहुल गांधी की बयान दर्ज हो चुका है। और राहुल गांधी फिलहाल जमानत पर है। और तारीखों पर पेशी के लिए आते रहते हैं । वहीं आज भी परिवादी भाजपा नेता विजय मिश्र से राहुल गांधी के अधिवक्ता की बहस हुई बहस पूरी न होने की सूरत में कोर्ट ने अगली तारीख 10 जनवरी तय कर दी है।