Edited by: Vandana Ravindra.
आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानि आरसीबी का सामना गुजरात टाइटंस जीटी से होगा। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर यह सीजन का पहला मुकाबला है। इस मुकाबले में आरसीबी की विस्फोटक लाइन अप के सामने जीटी के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं और वह टेबल में टॉप पर है। वहीं जीटी एक मैच जीती और एक हारी है। क्योंकि, बेंगलुरु के स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी के मुफीद रहती है। यहां पर गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली जाती है। कई बड़े स्कोर यहां पर देखने को मिले हैं और इस मैच में भी टीम बड़े स्कोर की ओर देखेंगी।
आरसीबी के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल को रखा गया है। जबकि, गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा को चुना गया है।
हालांकि, गुजरात टाइटंस को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार मिली थी। फिर उसने मुंबई इंडियंस को हराया। उनके ओपनर साई सुदर्शन बेहद ही शानदार लय में चल रहे हैं। पिछले मैच में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरी ओर गेंदबाजी में भी टीम मोहम्मद सिराज और राशिद खान के नेतृत्व में बहुत अच्छा कर रही है।
Leave a comment