राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा आरबीआई के नए गवर्नर, तीन साल के लिए संभालेंगे कार्यभार…
Edited by: Vandana Ravindra.
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया है। सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, मल्होत्रा कल यानि बुधवार से तीन साल के लिए कार्यभार संभालेंगे।
राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय मल्होत्रा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से कंप्यूटर साइंस में स्नातक हैं और उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएस से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री हासिल की है। 33 साल से अधिक के करियर में श्री मल्होत्रा ने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खान आदि कई क्षेत्रों में काम किया है।
राजस्व सचिव नियुक्त होने से पहले वे वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे। राजस्व विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, उन्हें राज्य और केंद्र सरकार में वित्त और कराधान में काफी अनुभव है।