सिडनी के मैदान में दिखे रोहित शर्मा, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को…
Edited by: Vandana Ravindra.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का पांचवा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। पांचवें मुकाबले में एक तरफ जहां बुमराह को चोट लगने के कारण वो प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा भी पांचवें टेस्ट में आराम फरमा रहैं है।
हालांक, रोहित शर्मा सिडनी में खेले जा रहे 5वें टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन फैंस को मैदान पर उनकी झलक मुकाबले के दूसरे दिन देखने को मिली। दूसरे दिन के पहले सेशन में ड्रिक्स ब्रेक के दौरान रोहित मैदान पर आए और जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी और कप्तानी के लिए पीठ थपथपा कर शाबाशी दी। इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत से भी बात की।
रोहित ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान रोहित ने ना ही खिलाड़ियों को पानी पिलाया और ना ही छाता पकड़ा गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने खुद बाहर बैठने का फैसला किया है, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई कर रहे थे। लेकिन उनके चोट लगने पर विराट कोहली ने कप्तानी की कमान संभाली।