महाकुंभ में शाही स्नान अब कहलाएगा ‘अमृत स्नान’, यूपी सीएम ने की घोषणा…
Edited by: Vandana Ravindra.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पांचवीं बार प्रयागराज के दौरे पर हैं। इस बार उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी समेत तमाम विधायक भी संगमनगरी पहुंचे। प्रयागराज में योगी आदित्यनाथ ने ‘लेटे हुए हनुमान जी मंदिर’ में भी पूजा की।
नैनी स्थित बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में सबसे पहले नैनी स्थित बायो सीएनजी प्लांट का अनावरण किया। इसके बाद फाफामऊ स्थित स्टील ब्रिज का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने घाटों की स्थिति देखी और गंगाजल को आचमन कर उसकी शुद्धता की भी जांच की।
महाकुंभ में शाही स्नान अब होगा अमृत स्नान
सीएम योगी ने मेला प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बहुत समय से संतों द्वारा शाही स्नान के नए नामकरण की मांग की बात दोहराई। सीएम योगी ने घोषणा की है कि, महाकुंभ में शाही स्नान अब अमृत स्नान के नाम से जाने जाएंगे।
लगभग 200 सड़कों का काम पूरा – मेला अधिकारी
बैठक के दौरान कुंभ मेला अधिकारी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि, लगभग 200 सड़कों का काम पूरा हो चुका है। इसमें फ्लाईओवर का काम भी शामिल हैं। वहीं महाकुंभ के आयोजन से पहले ही शहर और बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाने का काम पूरा हो चुका है।