रूस ने तैयार की कैंसर की वैक्सीन, अपने नागरिकों का फ्री में वैक्सीनेशन का किया दावा…
Edited by: Vandana Ravindra.
रूस ने मेडिकल के क्षेत्र में नया कारनामा कर दिखाया है। दरअसल, रुसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर की वैक्सीन विकसित करने का दावा किया है। रूस ने वैक्सीस तैयार करने की जानकारी देते हुए बताया कि, कैंसर की वैक्सीन तैयार हो गयी है जिसे वो अपने नागरिकों को मुफ्त में लगाएंगे।
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के चीफ एंड्री काप्रिन ने जानकारी देते हुए कहा कि, कैंसर की वैक्सीन का शॉट 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये वैक्सीन कैंसर मरीजों के इलाज के लिए होगी। लेकिन इसका इस्तेमाल ट्यूमर को बनने से रोकने के लिए नहीं होगा।
दरअसल, रूस के वैज्ञानिकों द्वारा पहले दिए गए बयानों से पता चलता है कि, हर शॉट व्यक्तिगत रूप से मरीज के लिए तैयार किया जाएगा, जो पश्चिमी देशों में विकसित हो रही कैंसर वैक्सीन्स की ही तरह है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि, ये वैक्सीन किस तरह के कैंसर का इलाज करेगी, इसकी प्रभावशीलता कितनी होगी या रूस इसे कैसे लागू करेगा। ये साफ नहीं हो सका है। इतना ही नहीं वैक्सीन का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि, दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह, रूस में भी कैंसर की दर बढ़ रही है। 2022 में कैंसर मरीजों के 635,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। कहा जाता है कि रूस में कोलन, स्तन और फेफड़ों के कैंसर सबसे आम हैं।
Post Comment