Edited by: Vandana Ravindra.
इस साल की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्म सलमान खान स्टारर मूवी सिकंदर (Sikandar) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद इसकी एडवांस बुकिंग शुरु कर दी गयी है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही विदेशों में कमाई शुरु कर दी है।
भारत के अलावा सलमान खान की मूवी सिकंदर की संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में एडवांस बुकिगं चालू हो गई है और वहां मूवी ने रिलीज से पहले सॉलिड कमाई भी की। अब यूएसए के बाद यूएई (UAE) में सिकंदर का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और वहां की ऑडियंस इसे देखने के लिए बेताब है।एक रिपोर्ट के अनुसार, VOX सिनेमा में अब तक सिकंदर की 253 शो के लिए 799 टिकटें प्री सेल्स हो चुकी है। जिसकी वजह से सिकंदर ने रिलीज से पहले यूनाइटेड अरब अमीरात दिरहम 45.76K का एडवांस कलेक्शन कर लिया है, जोकि भारतीय मुद्रा के आधार पर करीब 10.71 लाख रुपये है।
बताते चलें कि, इस साल ईद के खास मौके पर 30 मार्च को सिकंदर को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। बहुचर्चित फिल्म के तौर पर सलमान खान की सिकंदर की चर्चा खूब हो रही है। माना जा रहा है कि सलमान के करियर को आगे बढ़ाने के तार निर्देशक ए आर मुरूगादास की इसी एक्शन थ्रिलर के साथ जुड़े हुए हैं।
Leave a comment