सीएम के आशियाने की बढ़ेगी सुरक्षा, गृह विभाग से 21 करोड़ की धनराशि पास…
Edited by: Vandana Ravindra.
लगातार मिल रही धमकियों के बीच सीएम योगी के आशियाने की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है। दरअसल, उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास और आसपास की सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा। आतंकी समूहों समेत कई राष्ट्र विरोधी ताकतों की ओर से संभावित खतरों को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।
खबर है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग और उसके आसपास की सड़कों पर अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और एंट्री-एग्जिट चेक प्वाइंट बनाने की योजना है, जिसपर काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए गृह विभाग की तरफ से लगभग 21 करोड़ रुपये की जारी किए गए हैं।
सीएम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी या चूक न हो इसके लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को आधुनिक बनाने के लिए कई हाईटेक उपकरण लगाए जाएंगे। इनमें बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर और बैरियर लिफ्ट सिस्टम जैसे अत्याधुनिक उपकरणों को शामिल किया गया है। यह सुरक्षा उपकरण किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सक्रिय हो सकेंगे और किसी भी खतरे वाले वाहन को बाहर ही रोक दिया जाएगा। CM योगी के अलग-अलग जिलों में दौरों के वक्त उनकी सुरक्षा को पुख्ता किया जाएगा। ड्रोन, बॉडी वॉर्न कैमरा, ड्रेस कॉम और नाइट विजन की मदद से सीएम की सुरक्षा व्यवस्था तो मजबूत किया।
बताते चलें कि, CM योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस श्रेणी और एनसजी कमांडो की सुरक्षा दी गयी है। इसके अलावा पुलिस के जांबाज जवानों का दस्ता भी उनकी सुरक्षा में हर वक्त तैनात रहता है।