एंटरटेनमेंट नेशनल वायरल न्यूज़

sharda sinha: वेंटिलेटर पर ‘बिहार कोकिला’, बेटे अंशुमान ने कहा- छठ मईया से मां के लिए करें प्रार्थना

sharda sinha: वेंटिलेटर पर 'बिहार कोकिला', बेटे अंशुमान ने कहा- छठ मईया से मां के लिए करें प्रार्थना

Edited By: Vandana Ravindra.

बॉलीवुड सिंगर सिस्टर्स आशा भोसले और लता मंगेसकर की तरह ही भोजपुरी सिनेमा में अपनी मधुर आवाज का लोहा मनवाने वाली ‘बिहार कोकिला’ की उपाधि से सम्मानित गायिका शारदा सिन्हा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।

बताया जा रहा है कि, प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत 4 नवंबर को अचानक बिगड़ गई। उन्हें सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था। लोक गायिका को इससे पहले 27 अक्टूबर को बोन मैरो कैंसर के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर शारदा सिन्हा के बेटे से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम ने कहा कि उन्होंने शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट लिया। इसके साथ ही इलाज अच्छे से कराने की बात कही है। केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर गायिका के स्वास्थ्य की कामना की। और एम्स में जाकर शारदा सिन्हा का हालचाल लिया।

Screenshot-2024-11-05-113243 sharda sinha: वेंटिलेटर पर 'बिहार कोकिला', बेटे अंशुमान ने कहा- छठ मईया से मां के लिए करें प्रार्थना

माना जा रहा है कि, अपने पति बृज किशोर सिन्हा की मौत के बाद से वो सदमे में हैं, जिसकी वजह से पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। अब उनके बेटे अंशुमान ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर प्रशंसकों को उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी है।

बेटे अंशुमान ने बताया कि, “तो मैं इस समय लाइव आकर आपको सही जानकारी दे रहा हूं ताकि कोई गलत जानकारी न दे सके। कम से कम ऐसे समय में तो खुद को सही करना आना चाहिए। वैसे भी हम सब यही प्रार्थना कर रहे हैं कि मां किसी तरह बच जाएं। उनकी जान बच जाए। उन्हें बहुत दर्द भी है। तो मैं आप सभी से जो सुन रहे हैं और छठ पूजा करने वालों से अनुरोध करता हूं कि उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें। उन्होंने अपने देश और राज्य के लिए बहुत लंबा समय दिया है। इसलिए जरूरी है कि उन्हें कुछ और समय मिले। अभी के लिए बस शुक्रिया, जब भी कुछ होगा मैं मौजूद रहूंगा।”

अपने लाइव वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि, “इस बार यही सच्ची खबर है। मां वेंटिलेटर पर हैं। मैंने अभी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रार्थना करते रहिए। मां बहुत बड़ी लड़ाई से गुजरी हैं। यह मुश्किल है, बहुत मुश्किल है। इस बार यह बहुत मुश्किल है। बस प्रार्थना करें कि वह इससे बाहर आ सकें। यही असली अपडेट है। मैं अभी उनसे मिला हूं। छठी मां आशीर्वाद दें। अभी जब मैं डॉक्टरों से मिला तो उन्होंने बताया कि मामला अचानक बिगड़ गया है। अभी सभी लोग कोशिश कर रहे हैं।”

admin

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

नेशनल

कश्मीर में हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर तनाव, भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

  • September 29, 2024
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भड़के विरोध प्रदर्शनों के बीच साइबर स्पेस में
एंटरटेनमेंट

शेखर कपूर ने आरडी बर्मन के साथ अपने रिश्ते के बारे में की बात

  • September 29, 2024
मुंबई : फिल्मकार शेखर कपूर ने अपनी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ के निर्माण से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा