कभी एसटीएफ से पंगा तो कभी इस्तीफे से इंकार, रुठ गए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल…
Edited by: Vandana Ravindra.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने इस्तीफे को लेकर हो रही खींचतान के बीच दो टूक जवाब दिया। आशीष पटेल ने कहा कि, वो इस्तीफा नहीं देंगे, उन्हें पद से हटा दिया जाए इसके लिए वो तैयार है।
इस्तीफा देने का दावा करने के बाद किया इंकार
हालांकि, कुछ दिन पहले विवाद के बीच उन्होंने पीएम मोदी के निर्देश पर इस्तीफा देने का दावा किया था, इसके अलावा उन्होंने एक दिन पहले प्रदेश की एसटीएफ से अपनी जान को खतरा होने का आरोप भी लगाया था। आशीष पटेल ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, “जो लोग डरे हुए हैं और जिन्होंने कुछ गलत किया है, वे इस्तीफा दें. यदि आप मुझे हटाना चाहते हो तो हटा दें, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा.”
एसटीएफ पर निशाना साधा
इतना ही नहीं तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एसटीएफ पर निशाना साधा। पटेल ने कहा कि, “आपका नाम ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ है। मेरा नाम आशीष पटेल है, आप लोगों के पैर में गोली मारा करते हैं, अगर आपमें ताकत है तो मैं आपको मेरे सीने पर गोली मारने की चुनौती देता हूं.”
‘एक्स’ पर 15 दिसंबर को किया था पोस्ट
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले मंत्री आशीष पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर 15 दिसंबर को एक पोस्ट किया था। पोस्ट में मंत्री जी ने लिखा, “सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए अपना दल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 2014 में राजग का हिस्सा बना। जिस दिन माननीय प्रधानमंत्री आदेश देंगे, मैं एक सेकेंड भी देर किए बगैर मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.”
शिक्षा विभाग में पदोन्नति को लेकर हुई गड़बड़ी
इतना ही नहीं आशीष पटेल ने शिक्षा विभाग में पदोन्नति को लेकर हुई गड़बड़ी के आरोपों को अपने खिलाफ षड़यंत्र बताते हुए षड़यंत्र कर रहे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों तक के नाम गिना डाले। षड़यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और षड़यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बताते चलें कि, ये विवाद तब पैदा हुआ जब अपना दल नेता और कौशांबी की सिराथू सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।