Home क्राइम साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज: छात्रा से गैंगरेप मामले में गार्ड की भी गिरफ्तारी, पीड़िता ने कहा- मैं बार-बार छोड़ने की मिन्नतें कर रही थी लेकिन
क्राइम

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज: छात्रा से गैंगरेप मामले में गार्ड की भी गिरफ्तारी, पीड़िता ने कहा- मैं बार-बार छोड़ने की मिन्नतें कर रही थी लेकिन

Share
छात्रा से गैंगरेप मामला
छात्रा से गैंगरेप मामला
Share

कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित लॉ कॉलेज में लॉ स्टूडेंट से हुए गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों के बाद चौथी गिरफ्तारी की गयी है। अब पुलिस ने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को भी गिरफ्तार किया है।

छात्रा से गैंगरेप मामला – image source: Google

मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें एक पूर्व छात्र और दो वर्तमान छात्र शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कॉलेज का पूर्व यूनिट अध्यक्ष 31 साल के मोनोजित मिश्रा, 19 साल का जैब अहमद और 20 साल के प्रमित मुखर्जी उर्फ प्रमित मुखोपाध्याय के रूप में हुई है। दो आरोपियों मिश्रा और अहमद को 26 जून की शाम को तालबागान क्रॉसिंग के पास गिरफ्तार किया। जबकि, प्रमित को 27 जून तड़के 12:30 बजे उसके घर से पकड़ा गया।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य अर्चना मजूमदार- image source: Google

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य अर्चना मजूमदार ने इस मामले में कोलकाता पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं कोलकाता में ही हूं और लगातार पुलिस से संपर्क करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है। मैंने साउथ कोलकाता की एसपी को मैसेज किया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। शायद वह बहुत व्यस्त हो।” आयोग पीड़िता की लोकेशन और उसका पता जानना चाहता है, लेकिन आयोग को यह जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता को कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन वहां मेडिकल जांच नहीं कराई गई। NCW सदस्य ने कहा, “उन्हें कहा गया कि पीड़िता को कोलकाता मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कहा जा रहा है कि आज पीड़िता को NRS मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, लेकिन वह भी संदिग्ध है। ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर मेडिकल जांच में देरी की जा रही है।” मुझे डर है कि इस मामले में भी वैसा न हो जैसा आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में हुआ था। हम पीड़िता के हित में काम कर रहे हैं।

छात्रा से गैंगरेप मामला – image source: Google

वहीं पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, बुधवार शाम कॉलेज में एक छात्र संगठन की बैठक के बाद वो बाहर निकल रही थी, तभी आरोपियों ने उसे खींचकर गार्डरूम में ले गए। इसके बाद एक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और दो अन्य ने उसकी मदद की। घटना के दौरान वो बार-बार छोड़ने की मिन्नतें कर रही थी और आरोपी के पैर भी पकड़ रही थी, लेकिन आरोपी रुका नहीं और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

छात्रा से गैंगरेप मामला – image source: Google

बताते चलें कि, दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के अंदर 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच कॉलेज परिसर में छात्रा से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर कसबा थाने में FIR दर्ज करने की बाद जांच जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता का प्रारंभिक मेडिकल परीक्षण किया गया है और कई गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने पहले पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें अगले मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles