तेलंगाना : भूंकप के झटके से कांपा मुलुगु जिला, 5.3 मापी गई तीव्रता
Edited by: Vandana Ravindra.
तेलंगाना के मुलुगु जिले में 4 दिसंबर की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई है।
हालांकि, अभी तक भूकंप से हुए नुकसान का आंकड़ा सामने नहीं आ सका है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके बुधवार की सुबह करीब 7 बजकर 27 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए. इसका असर करीब 200 किलोमीटर दूर हैदराबाद तक देखा गया.
बताते चलें कि, पिछले छह दशकों में तेलंगाना के कई हिस्सों में चार बड़े भूकंप आए हैं। तेलंगाना राज्य में जून 1969 में भद्राचलम में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके अलावा साल 1983 में मेडचल में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं जनवरी 2021 में सूर्यपेट के पास पुलीचिंतला में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था।