BREAKING

पुलिस के हत्थे चढ़ा सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी…

आरोपी शेख अता उल

Edited by: Vandana Ravindra.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा की सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मूल रूप से बांग्लादेश निवासी आरोपी शेख अता उल को दिल्ली के शाहीन बाग से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ साल पहले शेख अता उल बांग्लादेश से पश्चिन बंगाल के मालदा आकर रहने लगा. और फिर मालदा से दिल्ली आ गया फिलहाल वो दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी भरा वीडियो अपलोड करने वाले मोबाइल को भी ज़ब्त कर लिया है।

गौरतलब है कि, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद से नोएडा पुलिस ने बीएनएस और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आरोपी योगी आदित्यनाथ की कुर्बानी देने की बात कहता दिख रहा है और सांप्रदायिक भावना भडकाने वाली टिप्पणी भी कर रहा है। नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि, आरोपी सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देश में संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठे और भडकाऊ बातें कह रहा था। जिनसे करोडों भारतीय नागरिकों की आस्था जुड़ी है। आरोपी ने अलगाववादी और भडकाऊ बातें करके सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है।

बता दें कि, आरोपी के गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस आरोपी शेख अताउल का पिछला क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। साथ ही पुलिस यह भी पता लग रही है कि, आखिरकार बांग्लादेश से हिंदुस्तान कैसे पहुंचा था। वो कौन लोग हैं जिन्होंने इसकी भारत सीमा में दाखिल होने में मदद की थी।

Previous post

विधानसभा के घेराव को लेकर कांग्रेस नेताओं और प्रशासन में घमासान, धक्कामुक्की के बीच गिरफ्तारी शुरु…

Next post

रूस ने तैयार की कैंसर की वैक्सीन, अपने नागरिकों का फ्री में वैक्सीनेशन का किया दावा…

Post Comment

YOU MAY HAVE MISSED