75 साल पहले देश ने अपनाया संविधान, पीएम मोदी ने बताई ताकत…
Edited by: Vandana Ravindra.
देश को संविधान को अपनाये हुए 75 साल पूरे हो गए हैं। वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में दो दिवसीय बहस का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का भी जिक्र किया।
मोदी ने लोकसभा को बताया कि, संविधान सभा चाहती थी कि, देश में समान नागरिक संहिता को एक निर्वाचित सरकार द्वारा लागू किया जाए और बीआर अंबेडकर ने सभी धर्मों के लिए समान नागरिक संहिता की पुरजोर वकालत की थी। पीएम ने कहा कि, “…समान नागरिक संहिता – यह विषय संविधान सभा के ध्यान से परे नहीं था। “संविधान सभा ने यूसीसी पर विस्तार से चर्चा की और बहस के बाद उन्होंने फैसला किया कि यह अच्छा होगा कि जो भी सरकार चुनेगी वह इस पर फैसला ले और देश में यूसीसी को लागू करे…”
प्रधानमंत्री ने कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार कहा है कि, यूसीसी को देश में लाया जाना चाहिए… संविधान और संविधान निर्माताओं की भावना को ध्यान में रखते हुए, हम धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं।”