Edited by: Vandana Ravindra.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 यानि IPL 2025 का 51वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। गुजरात के खिलाफ सनराइजर्स का मुकाबला शाम 7.30 बजे गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने तैयारी कर ली है। एक तरफ जहां गुजरात की टीम काफी मजबूत स्थिति में है, तो वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की हालत पलती है। हैदराबाद टीम के अलावा मालकिन काव्या मारन भी टेंशन में होंगी कि, उनकी टीम क्वालीफाई भी कर पाएगी या नहीं। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर है। उन्होंने 9 में से सिर्फ 3 मुकाबलों में जीतें हंष शुरुआती मुकाबले जीतने के बाद टूर्नामेंट बीतने के साथ उनका सनराइजर्स का फॉर्म बिगड़ गया। इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद को बचे हुए क्वालीफाई मैच सिर्फ जीतन ही नहीं है बल्कि अच्छे नंबरों से जीतना जरुरी हो गया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी को रखा जा सकता है। जबकि, गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा को चुना जा सकता है।