महाकुंभ में आगतुंको और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में नहीं होगी कोई कमी, प्रयागराज में सीएम करेंगे कैबिनेट बैठक…
Edited by: Vandana Ravindra.
प्रयागराज में 21 जनवरी 2025 को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक संगम क्षेत्र के मेला प्राधिकरण सभागार में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट संगम में आस्था की डुबकी लगाएगी।
प्रयागराज की सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर सीएम योगी पूरी तरह आश्वस्त होना चाहते हैं इसलिए बैठक से पहले महाकुंभ 2025 की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए सीएम योगी ने डीजीपी प्रशांत कुमार को प्रयागराज भेज दिया है। डीजीपी प्रशांत कुमार प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा तैनाती की जांच करेंगे और इंटेलिजेंस इनपुट्स के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करेंगे। इसके अलावा डीजीपी मेला क्षेत्र में पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी और अन्य व्यवस्थाओं का आंकलन भी करेंगे, गृह विभाग के अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। क्योंकि, हालिया धमकियों और संवेदनशील इनपुट्स को देखते हुए सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।
महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं। वहीं महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सेना ने सभी ऊंची इमारतों पर डेरा जमा लिया है। जवान बॉर्डर पर उपयोग होने वाली अत्याधुनिक राइफलों के साथ तैनात कर दिए गए हैं। सेना ने पूरे महाकुंभ क्षेत्र को कवर कर लिया गया है। इतना ही नहीं सुरक्षा एजेंट श्रद्धालुओं के बीच अलग-अलग वेष में भी तैनात किए गए हैं. ये एजेंट हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, और सतर्कता के लिए ये ‘गुप्त प्रहरी’ हर क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।
बताते चलें कि, सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज महाकुंभ में बायोलॉजिकल,रासायनिक अटैक से निपटने के केंद्र की आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच चुकी है। आतंकी,खालिस्तान और कट्टरपंथियों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. हर आपात स्थिति में काम करने में सक्षम एनडीआरएफ की 20 टीम में महाकुंभ एरिया में तैनात की गई।