Edited by: Vandana Ravindra.
गर्मियों का मौसम आते ही न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी थोड़े से यूज के बाद गर्म होने लगते हैं। गर्मी का ज्यादा असर लैपटॉप, स्मार्टफोन और राउटर जैसे गैजेट्स की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है।
कई बार तो ऐसा होता है कि, लैपटॉप या कंप्यूटर जैसे डिवाइस हीटिंग की वजह से हैंग होकर खुद ही बंद हो जाते हैं। तो आप गर्मियों के समय इस समस्या से दो चार न हों इसके लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जो आपके डिवाइसेस को बिना AC के भी ठंडा रख सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहला काम ये करना चाहिए कि, आपके लैपटॉप या स्मार्टफोन को खुली जगह में रखें, इससे उनमें से निकलने वाली गर्मी जल्दी बाहर हो जाती है। डिवाइसेस को दीवार या किसी ठोस सतह से सटाकर रखने से वेंटिलेशन खराब हो सकता है। लैपटॉप, प्रिंटर और राउटर समय-समय पर साफ करते रहें, ताकि हीट बाहर निकल सके और डिवाइस ठंडा बना रहे।
कई लोग लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट और चार्जर को एक ही जगह रख देते हैं, जिससे डिवाइस और ज्यादा गर्म हो जाते हैं। ऐसा करने से बचें लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए कूलिंग पैड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Leave a comment