यूपी सीएम ने जापानी भाषा में कहा, इस एमओयू से भारत और जापान के बीच संबंधों को मिलेगी नई मजबूती…
Edited by: Vandana Ravindra.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित समारोह में जापान के यामानाशी प्रांत के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के दौरान जापानी भाषा में अपना संबोधन शुरू किया।
इस समारोह में यामानाशी के गवर्नर कोटारो नागासाकी ने भाग लिया, इन्होंने ही जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। दरअसल, इस एमओयू का उद्देश्य उत्तर प्रदेश और यामानाशी के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करना है, जो दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी का प्रतीक के तौर पर स्थापित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, भारत और जापान के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों को और मजबूती देना है। उन्होंने कहा कि, “भारत और जापान बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हैं। राज्य सरकार जापानी कंपनियों के साथ सहयोग करेंगी। सीएम योगी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश असीमित संभावनाओं वाला राज्य है। इस एमओयू के बाद भारत और जापान के बीच संबंधों को नई मजबूती मिलेगी।”