BREAKING

महाकुंभ में विहिप संभालेगा हिंदुत्व का मुद्दा,13 जनवरी से 28 फरवरी तक का सिड्यूल तय …

विहिप और महाकुंभ

Edited by: Vandana Ravindra.

13 जनवरी 2025 से संगमनगरी प्रयागराज में जनआस्था के महासमुद्र महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करने पहुचेंगे।

इस दौरान आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद साधु-संतों के साथ मिलकर धार्मिकता के साथ भाजपा को मजबूती देने के लिए राजनीतिक एजेंडे को भी धार देगा। इसमें प्रमुख रूप से बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न पर चुप्प रहने वालों पर कड़ा प्रहार होगा। हिंदुओं को ऐसे लोगों से सचेत रहने और एकजुट बहिष्कार का भी एलान किया जा सकता है। विहिप के कार्यकर्ता 13 जनवरी से 28 फरवरी तक महाकुंभ में हिंदुत्व की नई लहर पैदा करते नजर आएंगे।

विहिप इन मुद्दों को करेगा मुखर…

गौरतलब है कि, महाकुंभ में बीते काफी लंबे समय से विहिप हिंदुत्व के मुद्दे पर अगुवाई करता आ रहा है। विहिप ने इस बार का मुद्दा अयोध्या के बाद मथुरा-काशी से ज्यादा बांग्लादेश में हिंदुओं का सरेआम नरसंहार, पूजा स्थलों में तोड़फोड़, साधु-संतों का सरकार की ओर से उत्पीड़न रखा है। विहिप इन मुद्दों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों और नेताओं की चुप्पी को लेकर खुलकर निशाना साधेगी। माना जा रहा है कि, मोदी सरकार को सख्त कदम उठाने का संदेश देने के साथ उनके विकल्प पर भी रणनीति बनेगी।

19 जनवरी को मातृशक्ति की गर्जना से शुरू होगा कार्यक्रम…

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, धर्मांतरण, लव जेहाद, गौहत्या और दक्षिण भारत में मंदिरों को सरकारी अधिगृहण से मुक्ति के साथ प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य कस्बों में मिल रहे प्राचीन मंदिरों पर मुसलमानों के कब्जे को हर हाल में मुक्त कराने का भी विहिप का पुरजोर एजेंडा है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, विहिप का कार्यक्रम 19 जनवरी को मातृशक्ति की गर्जना से शुरू होगा। इस दिन मेरठ, लखनऊ, पटना क्षेत्र में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 24 जनवरी को केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक, जबकि, अगले दिन 25 को साध्वी सम्मेलन और फिर संत सम्मेलन होगा। फिर 27 जनवरी को युवा संत सम्मेलन होगा। फिर अगले महीने यानि 6 फरवरी को मंत्रियों एवं संगठन मंत्रियों की बैठक, 7 से 9 फरवरी तक प्रन्यासी मंडल की बैठक होगी।

20 फरवरी को गोरक्षा सम्मेलन से होगा खत्म

इसके बाद 10 फरवरी को विमर्श कार्यशाला, 10-11 फरवरी को विभाग मंत्री और संगठन मंत्रियों का अभ्यास वर्ग, 11-12 फरवरी को बजरंग दल की अखिल भारतीय बैठक, 12 को ही विभाग संगठन मंत्री अभ्यास वर्ग, 15-16 फरवरी को धर्म प्रसार अखिल भारतीय बैठक, 15-16 व 17 फरवरी को मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी की अखिल भारतीय बैठक, 17 को ही धर्म प्रसार संत बैठक, 19 फरवरी को गोरक्षा अखिल भारतीय बैठक व 20 फरवरी को गोरक्षा सम्मेलन होगा।

महाकुंभ में होगा दंत शिविर का आयोजन…

बताते चलें कि, इस बार महाकुंभ में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में दंत कुंभ का नया प्रयोग किया जाएगा। इसमें दंत रोग विशेषज्ञ श्रद्धालुओं के दांतों का मुफ्त इलाज और दांतों की बीमारियों को लेकर जागरूक भी करेंगे। ये महाकुंभ शुरु होने के साथ शुरु होगा। ये 13 जनवरी से शुरू होकर मेला खत्म होने के बाद 28 फरवरी तक चलेगा।

Post Comment

YOU MAY HAVE MISSED