the journalist news

विलियमसन ने पांच रिकॉर्ड किए ब्रेक, शानदार शतकीय पारी के बदौलत की द्रविड़ की बराबरी…

विलियमसन ने पांच रिकॉर्ड किए ब्रेक, शानदार शतकीय पारी के बदौलत की द्रविड़ की बराबरी…

Edited by: Vandana Ravindra.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के करिश्माई बल्लेबाज केन विलियमसन की इस शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ये स्कोरबोर्ड किसी भी सेमीफाइनल में एक बड़ा टारगेट माना जाता है.

दरअसल, विलियमसन ने शानदार शतकीय पारी की मदद से मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 19,000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। सिर्फ 440 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले विलियमसन विश्व के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए है। उनसे आगे सिर्फ 399 पारियों के साथ विराट कोहली, 432 पारियों के साथ सचिन तेंदुलकर और 433 पारियों के साथ ब्रायन लारा ही हैं

अन्य उपलब्धियों की बात करें तो, विलियमसन ने इस शतक के साथ ए.बी. डिविलियर्स के 47 अंतर्राष्ट्रीय शतक को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा वो 48 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ की बराबरी कर चुके हैं। साथ ही विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी में स्टीफन फ्लेमिंग का 441 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विलियमसन वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरा शतक लगाने वाले गिने-चुने बल्लेबाजों में भी शामिल हो गए हैं।

विलियमसन की बल्लेबाजी की बात करें तो इस मैच में उन्होंने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली. शुरुआत में संयम दिखाने के बाद, उन्होंने अपने ट्रेडमार्क स्ट्रोक – स्ट्रेट ड्राइव, फ्लिक और स्कूप का शानदार इस्तेमाल किया। बताते चलें कि, विल यंग के जल्दी आउट होने के बाद केन विलियमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और रचिन रविंद्र के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को मजबूती दी. दोनों ने 154 गेंदों पर 164 रन की साझेदारी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *