ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर और श्रीलंका की बांग्लादेश पर जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में टीमों ने जबरदस्त उछाल लगाई है। जानकारी के मुताबिक, अंक तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती चक्र में टीमों की तरफ से फाइनल में पहुंचने के लिए जंग देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को वेस्टइंडीज को 159 रन से हरा दिया जिससे उसे 12 अंक हासिल मिले। ऑस्ट्रेलिया का यह इस चक्र में पहला मैच था। इस वजह से टीम के 12 अंक और 100 अंक प्रतिशत हैं। टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। जबकि, टीम इंग्लैंड 100 अंक प्रतिशत और 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने इसी हफ्ते पांच मौचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हराया है।

वहीं, श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में हराया। श्रीलंका ने बांग्लादेश को पारी और 78 रन से जबरदस्त मात दी। श्रीलंका को भी 2 अंक मिले हैं। दोनों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। ड्रॉ से दोनों टीमों को चार-चार अंक मिले थे। ऐसे में जीत के बाद 12 अंक मिलने पर श्रीलंका के कुल 16 अंक हो गए हैं, जबकि उनका अंक प्रतिशत 66.67 है। बांग्लादेश के चार अंक हैं और 16.67 अंक प्रतिशत है। टीम चौथे स्थान पर है। वहीं, भारत ने एक टेस्ट खेला है और उसमें भी उसे हार ही मिली। इसलिए न तो भारत के कोई अंक हैं और न ही अंक प्रतिशत। भारतीय टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है। यही हाल वेस्टइंडीज के साथ है। उसने एक टेस्ट खेला है और उसमें हार मिली। विंडीज टीम भी बिना किसी अंक और अंक प्रतिशत के छठे स्थान पर है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 – अंक तालिका
रैंक टीम मैच जीते हारे ड्रॉ अंक अंक प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 1 1 0 0 12 100.00
2 इंग्लैंड 1 1 0 0 12 100.00
3 श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67
4 बांग्लादेश 2 0 1 1 4 16.67
5 भारत 1 0 1 0 0 0.00
6 वेस्टइंडीज 1 0 1 0 0 0.00
7 न्यूजीलैंड – – – – – –
8 पाकिस्तान – – – – – –
9 दक्षिण अफ्रीका – – – – – –
बात करें उन टीमों की जिन्होंने अभी तक इस चक्र में अपने-अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है। जिसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका अपने 2025-27 डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत अक्तूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज से करेंगे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी। यह सीरीज नवंबर-दिसंबर में खेली जाएगी।

तय सिड्यूल के मुताबिक, टीम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में सबसे ज्यादा 22 टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम 21 मैच खेलेगी। इसके बाद 18 मैचों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड को 16 और दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज को 14-14 टेस्ट खेलने हैं। पाकिस्तान की टीम 13 और श्रीलंका-बांग्लादेश को 12-12 टेस्ट खेलने हैं। 2025-27 चक्र में प्रतिस्पर्धा करने वाले नौ देशों के बीच खेली जाने वाली 27 टेस्ट सीरीज में से 17 सीरीज में केवल दो मैच होंगे, जबकि तीन मैचों की छह सीरीज होंगी।

बताते चलें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो चुकी है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट दो अक्तूबर से और दूसरा टेस्ट 10 अक्तूबर से खेला जाएगा। फिर भारतीय टीम अपने वतन में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। इस मुकाबले की शुरुआत 14 नवंबर से होगी और दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा।
Leave a comment