योगी 2.0 सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट पेश, सीएम योगी ने दिया काम का हिसाब…
Edited by: Vandana Ravindra.
लखनऊ: योगी 2.0 सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है। इस बजट को पेश करने के बाद विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखी।
योगी 2.0 सरकार में होने वाली भर्तियों और नियुक्तियों को गिनाते हुए सीएम योगी ने बताया कि, इस बार शिक्षा विभाग में 1.60 लाख भर्ती हुई, 1.56 लाख पुलिस में नई भर्ती की गई, 60 हजार सिपाही और भर्ती करेंगे, वहीं लगातार हो रहे पेपर लीक मामले में सीएम योगी ने कहा कि, पारदर्शी ढंग से परीक्षा कराई जा रही है।
यूपी अब दंगामुक्त प्रदेश है, प्रदेश में अब सुरक्षा का बेहतर माहौल है, निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं, स्किल्ड मिशन से 12 लाख युवाओं को जोड़ा गया है। हमारी सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ है, हमारी सरकार ईमानदारी से काम कर रही है।
वहीं विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला, सीएम ने कहा कि, पहले जाति विशेष पर भर्ती होती थी, पिछली सरकारों ने शिक्षा को बर्बाद करने का काम किया है, लेकिन हमारी सरकार में किसी युवा के साथ अन्याय नहीं हुआ है, कल प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं थीं। हम युवाओं को इजराइल में नौकरी पर भेज रहे हैं। हमें इजराइल का अभिनंदन करना चाहिए।