BREAKING

सबसे युवा शतरंज विश्व चैंपियन डी गुकेश को नहीं देना होगा प्राइज मनी पर टैक्स, बच गए 6.23 करोड़ रुपये…

सबसे युवा भारतीय शतरंज चैंपियन डी गुकेश

Edited by: Vandana Ravindra.

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 12 दिसंबर 2024 को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा था। गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे युवा शतरंज विश्व चैंपियनशिप जीती है।

सबसे युवा विश्व चैंपियनशिप जीतने के साथ ही गुकेश को 11.45 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली है। इधर, तमिलनाडु सरकार ने उन्हें 5 करोड़ रुपये इनाम देने का एलान किया है। जिससे गुकेश के पास 16.45 करोड़ रुपये हो गए हैं। हालांकि, भारतीय टैक्स नियमों के मुताबिक गुकेश को कुल प्राइज मनी पर 42.5 फीसदी टैक्स देना होता। यानि कि उन्हें 16.45 करोड़ रुपये में से करीब 6.23 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में देने पड़ते। और उनके पास सिर्फ 10.22 करोड़ रुपये बचते। लेकिन वित्त मंत्रालय ने अब गुकेश की इस प्राइज मनी को टैक्स फ्री कर दिया है। मंत्रालय की तरफ से पुरस्कार पर टैक्स छूट दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले को जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी कर दिया जाएगा, जिससे गुकेश को पूरे 16.45 करोड़ रुपये मिलेंगे।

बता दें कि, गुकेश को शतरंज चैंपियनशिप जीतने के बाद 1.3 मिलियन डॉलर प्राइज मनी मिली। जो भारतीय रुपये में कुल 11.45 करोड़ रुपये होंगे। भारतीय टैक्स नियमों के अनुसार, 11.45 करोड़ रुपये पर 30 प्रतिशत टैक्स, 15 प्रतिशत अधिभार और 4 प्रतिशत उपकर लगता है। कुल मिलाकर, गुकेश को 4.09 करोड़ रुपये का कर देना पड़ता, जिससे उसके पास 7.36 करोड़ रुपये बचते। क्योंकि, तमिलनाडु सरकार की तरफ से दी गयी प्राइज मनी 5 करोड़ रुपये पर भी टैक्स लगता जिसके कारण गुकेश को 2.86 करोड़ रुपये का कर देना पड़ता।

बताते चलें कि, गुकेश की चैंपियनशिप जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य प्रमुख लोगों ने उन्हें बधाई दी थी। इस जीत के साथ, गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास जीत के बाद गुकेश ने अपने पिता और कोच को गले लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया था।

Previous post

कुवैत में पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, जानिए क्यों कुवैत यात्रा पर गए है भारतीय प्रधानमंत्री…

Next post

ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत, बारिश और ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड के शतक ने जिताया…

Post Comment

YOU MAY HAVE MISSED