Edited by: Vandana Ravindra.
वैसे तो बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन के बारे में अक्सर ही खबरें सुर्खियां बनती हैं लेकिन 90 के दशक की उभरती हीरोइनों में से एक अनु अग्रवाल ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, साल 1990 में रिलीज हुई ‘आशिकी’ से अनु अग्रवाल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अनु अग्रवाल सबसे चर्चित एक्ट्रेस बन गईं थी। वीहं अब सालों बाद एक इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने बताया कि, उस समय फिल्मों को ज्यादातर फंडिंग अंडर-द-टेबल डील के जरिए दाऊद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन से मिलती थी। कहा- ‘इस पर दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों का राज था। फिल्म इंडस्ट्री में आने वाला सारा पैसा अंडरवर्ल्ड से आता था।
अनु ने आशिकी फिल्म के सुपरहिट होने के बाद फैंस की दिवानगी के बारे में भी बताया। अनु ने कहा कि, ‘उस समय मेरे लिए अकेले घूमना और अकेले रहना मुश्किल हो गया था… मेरी बिल्डिंग के नीचे फैंस की भीड़ लगी होती थी। लेकिन क्योंकि हम MLA-MP बिल्डिंग में रहते थे इसलिए हमारे पास पुलिस सुरक्षा थी। मैं इस स्टारडम से भागती थी। प्रसिद्धि का यह दौर मेरे लिए जश्न मनाने के बजाय घुटन भरा हो गया था’
बातचीत के दौरान जब अनु अग्रवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसी किसी परिस्थिति का सामना किया है, जब मेकर्स ने अपना वादा पूरा ना किया हो। अनु ने कहा कि, महेश भट्ट के निर्देशन में बनी आशिकी की रिलीज को 35 साल गुजर जाने के बाद भी अब तक उन्हें उनकी पूरी फीस नहीं मिली है। मुझे मेरी फीस के सिर्फ 60 प्रतिशत ही मिले थे, 40 प्रतिशत अब भी बाकी हैं। लेकिन, कोई बात नहीं। ठीक है यार, मैं इससे कहीं ज्यादा कमाती हूं… मैंने मॉडलिंग में बहुत कुछ कमाया है। मैं एक ब्रांड एंबेसडर बन गई। मैं भारत की पहली अभिनेत्री ब्रांड एंबेसडर में से एक हूं। उस टाइम एक्टर नहीं होते थे, सिर्फ क्रिकेट के ही होते थे। तो ठीक है यार, ये मेरी गिफ्ट है उनको।’
Leave a comment