Home राष्ट्रीय पीएम मोदी ने की मन की बात, कहा- ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने की मन की बात, कहा- ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर

Share
पीएम मोदी ने की मन की बात
पीएम मोदी ने की मन की बात
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए एक बार फिर देशवासियों से अपने मन की बात साझा की। इस दौरान पीएम ने लोगों से बात करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। “पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, हर कोई इसे खत्म करना चाहता है. हमारी सेना ने सीमा पार आतंकी शिविरों को सटीकता से नष्ट किया. ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत को दर्शाता है. हर कोई देशभक्ति की भावना से भरा हुआ है. भारत के कई हिस्सों में तिरंगा यात्रा निकाली गई. चंडीगढ़ के वीडियो वायरल हुए. बच्चे पेंटिंग बना रहे थे. नवजात शिशुओं का नाम सिंदूर रखा गया.”

पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने की मन की बात- by: Google

25 मई को मन की बात के 122वें एपिसोड में पीएम ने कहा कि, आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ है. हमें इसे खत्म करना ही है. ऑपरेशन सिंदूर पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोग देशभक्ति की भावना से भर गए हैं. मैं आप सभी से स्वदेशी उत्पादों को चुनने की प्रतिबद्धता लेने का अनुरोध करता हूं, यह देश की प्रगति में भाग लेने की आपकी इच्छा को प्रदर्शित करेगा.”

ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर – पीएम

operation sindoor- by: Google

पीएम मोदी ने सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर भारतीय सेना के किए गए सटीक हमलों को ‘‘असाधारण’’ बताया। पीएम ने भारतीय सेना के शौर्य और कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह बदलते एवं दृढ़ संकल्पित भारत का प्रतिबिंब है। उन्होंने ‘ऑपरेशन’ के देश भर में पड़े प्रभाव पर बात करते हुए कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है.’’

स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को दिया श्रेय

स्वदेशी रक्षा क्षमता- by: Google

प्रधानमंत्री ने मिशन की सफलता का श्रेय भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे सैनिकों की परम वीरता थी, जिसे भारत में बने हथियारों, उपकरणों और प्रौद्योगिकी की शक्ति से मदद मिली.’’ ‘ऑपरेशन’ की सफलता के बाद लोगों ने सशस्त्र बलों के सम्मान में सोशल मीडिया पर देशभक्ति की कविताएं साझा कीं, बच्चों ने चित्रकारी की और विशाल तिरंगा यात्रा निकालने जैसे कई तरह के कदम उठाए हैं।

माओवाद का किया जिक्र

माओवादियों से प्रभावित महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला- by: Google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में माओवादियों से प्रभावित महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि,  “माओवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई के कारण माओवादी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भी बुनियादी सुविधाएं पहुंचने लगी हैं. मैं आपको महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ‘काटेझारी’ नाम के एक गांव के बारे में बताना चाहता हूं, जहां पहली बार बस पहुंची है.”

शेरों से जुड़ी खुशखबरी की शेयर

गुजरात का गिर- by: Google

इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अब शेरों से जुड़ी एक खुशखबरी साझा करना चाहता हूं. सिर्फ़ पिछले पांच साल में ही गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। शेरों की गिनती के बाद सामने आई शेरों की ये संख्या बहुत उत्साहवर्धक है. आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि ये पशुगणना कैसे होती है! ये बहुत चुनौतीपूर्ण काम है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शेरों की गणना 11 जिलों में, 35 हजार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में की गई थी। गिनती के लिए टीमों ने इन इलाकों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी. इस पूरे अभियान में चेकिंग और क्रॉस चेकिंग दोनों की गयी.”

गिनाई ‘वोकल फॉर लोकल’ की उपलब्धि

‘वोकल फॉर लोकल’ – by: Google

मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के प्रति पूरे देश में नयी ऊर्जा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मिशन ने न केवल देशभक्ति को प्रेरित किया है, बल्कि आत्मनिर्भरता की भावना को भी मजबूत किया है. उन्होंने कहा, ‘‘इस जीत में हमारे इंजीनियरों, तकनीशियनों और योगदान देने वाले हर नागरिक का पसीना है.’’

शिशुओं का नाम रखा गया ‘सिंदूर’

शिशुओं का नाम रखा गया ‘सिंदूर’– by: Google

मन की बात में पीएम ने एक और दिलचस्प बात बताई। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘‘कई शहरों में युवाओं ने नागरिक सुरक्षा के लिए स्वेच्छा से काम किया, कविताएं लिखीं, संकल्प के गीत गाए और बच्चों ने मजबूत संदेश देने वाली चित्रकारी की.’’ उन्होंने बीकानेर की अपनी हालिया यात्रा के बारे में बात की, जहां उन्हें बच्चों ने चित्रकारी उपहार में दी थी. मोदी ने कहा, ‘‘कटिहार और कुशीनगर जैसे शहरों में परिवारों ने ‘ऑपरेशन’ के सम्मान में अपने नवजात शिशुओं का नाम ‘सिंदूर’ रखा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
कोविड-19
राष्ट्रीय

कोविड-19 ने फिर दी दस्तक,  2 साल की बच्ची और 72 साल के एक बुजुर्ग समेत देशभर में 257 लोग पाए गए पॉजिटिव

सूनी सड़कें…खाली गलियां…अस्पताल में मरीजों की लाइन और सफेद रंग के लिवास...