Home धर्म भारत गौरव ट्रेन कराएगी 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 31 मई से होगी धनबाद से होगी रवाना
धर्म

भारत गौरव ट्रेन कराएगी 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 31 मई से होगी धनबाद से होगी रवाना

Share
भारत गौरव ट्रेन कराएगी 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
भारत गौरव ट्रेन कराएगी 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
Share

ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के वाले तीर्थ यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने एक ट्रेन निकाली है। इस ट्रेन देश के सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने की योजना बनाई गयी है। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत हो रही है।

सात ज्योतिर्लिंग और शिरडी के साईं बाबा के दर्शन

भारत गौरव ट्रेन- by: Google

इस ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग और शिरडी के साईं बाबा के दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं। इसके लिए IRCTC एक विशेष पैकेज के तहत लोगों को घुमाने का फैसला लिया है। जानकारी देते हुए IRCTC के वरिष्ठ पर्यवेक्षक संजीव कुमार और दीपांकर मन्ना ने बताया कि, 13 दिवसीय यात्रा में श्रद्धालु देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। यात्रा का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विविधता को सामने लाना है।

25 हजार से कम में यात्रा होगी पूरी

भारत गौरव ट्रेन – by: Google

धार्मिक यात्रा के लिए स्लीपर में प्रति व्यक्ति 23 हजार 575 रुपये और तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में 39 हजार 990 रुपये शुल्क तय किया गया है। इसमें यात्रियों को रेल यात्रा, ठहरने की व्यवस्था, सभी प्रमुख स्थानों की सैर के लिए बस सेवा, यात्रा बीमा, सुरक्षा, सफाई और भोजन जैसी सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। IRCTC के मुताबिक, यह संपूर्ण यात्रा भारत गौरव ट्रेन के आधुनिक LHB कोच में कराई जाएगी, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान आरामदायक अनुभव मिल सके।

31 मई को धनबाद से होगी रवाना

भारत गौरव ट्रेन- by: Google

यह पैकेज 12 रात और 13 दिन का होगा। इसमें यात्रा की बुकिंग तेजी से चल रही है। हालांकि, 700 लोगों के लिए ये पैकेज हैं। ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी, जो हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी।

जानिए किन स्थलों का कराएगी दर्शन

7 ज्योतिर्लिंग का कराएगी दर्शन- by: Google

बताया जा रहा है कि, यात्रा के दौरान श्रद्धालु उज्जैन स्थित महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, गुजरात के नागेश्वर और सोमनाथ, महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। साथ ही शिरडी में साईं बाबा मंदिर और द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर भी शामिल है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना है शुभ
धर्म

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खरीदें सोना, जानिए कब है शुभ मुहूर्त..?

Edited by: Vandana Ravindra. भारतीय ज्योतिष के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन...