लखनऊ: जियामऊ रैन बसेरे में गुरुवार को उस समय हलचल तेज हो गई जब उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बिना प्रोटोकॉल के अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से सीधे हाल-चाल पूछा, सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और खामियों पर मौके पर ही टीम को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने रैन बसेरे में रह रहे लोगों के साथ गर्मजोशी से बातचीत की और उनकी जरूरतों पर खास ध्यान दिया। इसी दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को मिठाई भी खिलाई, जिससे सबके चेहरे खिल उठे।
पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बताया कि लखनऊ में फिलहाल 25 स्थायी और 41 अस्थायी रैन बसेरे संचालित हैं, जहां रोजाना लगभग 3000 से अधिक लोग रहते हैं। सरकार की ओर से इन सभी केंद्रों पर भोजन, अलाव, कंबल और दैनिक जरूरतों की चीज़ें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि रैन बसेरों में रह रहे लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, जरूरी दवाओं की उपलब्धता, और फॉगिंग जैसी व्यवस्थाओं को सरकार प्राथमिकता से करा रही है।

डिप्टी सीएम ने जियामऊ स्थित रैन बसेरे में मौजूद लाभार्थियों से एक-एक करके बात की और पूछा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं। लोगों ने अपनी जरूरतें साझा कीं, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Leave a comment