the journalist news

चैत्र नवरात्रि में पूरे प्रदेश में होगा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, मंदिर के पास नहीं खुलेंगी नॉनवेज शॉप…

चैत्र नवरात्रि में पूरे प्रदेश में होगा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, मंदिर के पास नहीं खुलेंगी नॉनवेज शॉप…

Edited by: Vandana Ravindra.

चैत्र नवरात्रि में पूरे प्रदेश में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में 24 घंटे का अखंड मानस पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। ये पाठ पांच अप्रैल दोपहर से शुरु होकर 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे होगी।

इसी समय श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक किया जाएगा। वहीं अब यूपी सीएम के आदेश के बाद सभी जिलों में तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वासंतिक नवरात्र और श्रीरामनवमी से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, देवीपाटन मंदिर बलरामपुर, शाकुंभरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम मीरजापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा।

माना जा रहा है कि, सूर्य तिलक का दर्शन करने अयोध्या में पूरे देश के लोग आ सकते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी इतंजाम किए जाएंगे। सीएम ने निर्देश दिए कि चैत्र नवरात्र के दिनों में पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली दी जाए। मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें न खुलें। सभी देवालयों में पेयजल के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। छाजन की व्यवस्था कराई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *