Edited by: Vandana Ravindra.
कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के बेगुनाह भारतीयों की हत्या करने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई।
दरअसल, शुक्रवार को कारोबार के पहले दो घंटे में ही सभी बीएसई-लिस्टेड कंपनियों के कंबाइंड मार्केट कैप में 10 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखी गयी। निफ्टी आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया। बाजार बंद होते होते निफ्टी मीडिया और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने ट्रेड में 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार किया। पीएसयू बैंक इंडेक्स, निफ्टी एनर्जी, फार्मा, मेटल और ऑटो इंडेक्स में भी 2 फीसदी से 3 फीसदी तक की गिरावट रही।
दरअसल, निफ्टी में सबसे बड़ी गिरावट एक्सिस बैंक में रही। इसके अलावा एसबीआई, भारती एयरटेल, एलएंडटी और बजाज फाइनेंस में भी गिरावट देखेन को मिली। बताते चलें कि, बंद होते होते निफ्टी फिलहाल 300 अंक नीचे कारोबार कर रहा था वहीं सेंसेक्स 870 अंक नीचे रहा।