Home खेल पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को चाहिए पहलगाम हमले का सबूत, कहा- कोई सबूत नहीं…
खेल

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को चाहिए पहलगाम हमले का सबूत, कहा- कोई सबूत नहीं…

Share
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

पहलगाम आतंकी हमले ने देश ही नहीं दुनियाभर के लोगों में पाकिस्तान और आतंकवाद के प्रति नफरत भर दी है। हर भारतीय नागरिक पाकिस्तानी आतंकियों को पहलगाम में 28 बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतारने के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहा है।

भारत पर ही झूठ बोलने के आरोप

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का शर्मनाक बयान सामने आया है। हमले की निंदा करना और आतंकियों को जड़ से मिटाने को लेकर संदेश देने के बजाय भारत पर ही झूठ बोलने के आरोप लगा दिए हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने के लिए भारत सरकार की आलोचना की और कहा कि पड़ोसियों के पास पाकिस्तान के तार जुड़े होने का कोई सबूत नहीं है।

पाकिस्तान को दोषी ठहराने से पहले भारत को सबूत देना चाहिए

अफरीदी ने सबूत मांगते हुए कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराने से पहले भारत को सबूत देना चाहिए। दुबई में मीडिया से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा कि, ‘यह बेहद निराश करने वाला है कि, भारत ने एक बार फिर बिना किसी सबूत के दोषारोपण किया। इस तरह की कार्रवाई केवल तनाव बढ़ाती है और क्षेत्र में शांति प्रयासों को बाधित करती है।’

भारत को आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं खेलना चाहिए

अफरीदी ने कहा कि, भारत को आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं खेलना चाहिए बल्कि बातचीत से मसलों को सुलझाना चाहिए। अफरीदी ने तो क्रिकेट को राजनीति से अलग-थलग रखने की बात कह डाली। कहा कि, ‘मैं समझता हूं किसी का भी कोई भी मजहब हो, कोई भी दहशतगर्दी का समर्थन नहीं करता। पहलगाम पर जो हुआ, वो अफसोसजनक है।’ ऐसा पाकिस्तान में होता रहा है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में ऐसा होता रहा है। बहुत अफसोस की बात है, इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए। पड़ोसी मुल्क का आपस में रिश्ते बेहतर रहने चाहिए। लड़ाई-झगड़े का कोई नतीजा नहीं है।’

गौरतलब है कि, पाक हमेशा से आतंकियों को पनाह देता है जो कि, जगजाहिर है लेकिन इसके बावजूद अफरीदी भारत से सबूत मांग रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तानी महिला टीम की ओपनर गुल फीरोजा का भी एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह भारत में खेलने की इच्छुक नहीं हैं और अच्छा है कि आगामी महिला वनडे विश्व कप में उनकी टीम को एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने को मिलेगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
खेल के नियम बदले
खेल

लगातार खेल के नियम बदलने में जुटा ICC, जानिए अब वनडे और टी-20 फार्मेंट में किए गए कौन से बदलाव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC लगातार खेल के नियमों में बदलाव करने...

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट
खेल

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट

इंग्लैंड में जहां टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त है, वहीं वेस्टइंडीज...