Edited by: Vandana Ravindra.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। हालांकि, शुरुआती दो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आरसीबी मुश्किल में दिख रही थी। लेकिन, विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने टीम को मुश्किल से उबार लिया।
देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार के जल्दी आउट होने के बाद चौथे विकेट के लिए विराट और पांड्या ने 119 रनों की साझेदारी ने 163 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। इसके साथ ही आरसीबी ने टी20 लीग इस टूर्नामेंट में लगातार छठी बार जीत हासिल की। इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर तो पहुंच ही गयी है, साथ ही आरसीबी ने इतिहास भी रच दिया है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।
आरसीबी ने इस सीजन में अपने घरेलू मैदान से ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है। क्रुणाल पंड्या की नाबाद 73 रनों की पारी की बदौलत आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया। क्रुणाल पंड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। तारीफ करते हुए कोहली ने पांड्या के बारे में कहा कि, क्रुणाल प्रभाव डाल सकते हैं और हम सिर्फ उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में आने का इंतजार कर रहे थे। जबकि, कोहली ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं, पंड्या ने पांच चौके और चार छक्के लगाए।
Leave a comment