Edited by: Vandana Ravindra.
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत के पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले करने के बाद से पाकिस्तानी सीमा से लगे भारतीय राज्य पंजाब और राजस्थान ‘हाई अलर्ट’ पर है।
छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद
पाकिस्तान के साथ जहां पंजाब 532 किलोमीट का एरिया तो वहीं राजस्थान लगभग 1,070 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। दोनों सीमाओं पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पंजाब पुलिस ने छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जबकि राज्य सरकार ने छह सीमा से सटे हुए जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है। पुलिस महानिदेशक की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, ‘‘प्रशासनिक कारणों’’ की वजह से पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां सात मई से रद्द की जा रही हैं। ‘‘छुट्टियां केवल विशेष परिस्थितियों में सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी पर प्रदान की जानी चाहिए.’’
सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द
इधर, बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों – फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरन तारन में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि, ‘‘रक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में पंजाब पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है। दुश्मन देश के हमला करने की स्थिति में उसका उचित जवाब देने के लिए पंजाब पुलिस हर लड़ाई में सेना के साथ शामिल होगी.’’
राजस्थान के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद
इधर, राजस्थान में एहतियाती कदम के तहत चार सीमा से जुड़े हुए जिलों – श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इन चार जिलों का प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बढ़ते तनाव के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। वहीं मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजीपी यू. आर. साहू ने भी संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ एक समीक्षा बैठक की और राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।