Edited by: Vandana Ravindra.
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस में एक के बाद एक परतें खुलती जा रही हैं। दरअसल, NIA की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ज्योति की गिरफ्तारी से आईएसआई के एक बड़े माड्यूल के गहरे साजिश का पर्दाफाश हो रहा है।
पाकिस्तान तकनीक का इस्तेमाल करके चलाता है जासूसी नेटवर्क…
जांच में जानकारी सामने आयी है कि, पाकिस्तान तकनीक का इस्तेमाल करके जासूसी नेटवर्क चला रहा है। ISI ने इस मॉड्यूल में सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले और स्वतंत्र तौर पर काम करने वालों को बड़ी साजिश के तहत शामिल किया था। इनका काम खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के अलावा पाकिस्तान की दुनिया के सामने एक अच्छी तस्वीर पेश करना था। बता दें कि, एनआईए,आईबी और हरियाणा पुलिस की संयुक्त पूछताछ टीम ने ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई बातों का खुलासा हो रहा है। शक है कि, ज्योति अभी-भी पूरा सच न बताकर गुमराह करने की भी कोशिश कर रही है।
पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव दानिश के साथ हैं व्यक्तिगत संबंध…
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले ज्योति पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव दानिश के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों को छुपाने में जुटी हुई थी। लेकिन ज्योति के फोन से जांच एजेंसियों को कुछ ऐसी ऐप मिलीं, जिसकी चैट 24 घंटे के अंदर से डिलीट हो जाती है। जांच में यह सामने आई कि, ज्योति ने ज्यादार तस्वीरों को अलग-अलग ऐप्स के माध्यम से शेयर करती थी। हालांकि अभी तक किस किस को ये तस्वीरें शेयर की गयीं इसकी जांच जारी है। इसके लिए ज्योति के दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जिससे डिलीट डेटा को रिट्रीव किया जाएगा।
वीडियो में बॉर्डर्स पर सिक्योरिटी डिप्लॉयमनेट को ज्यादा फोकस किया जाता था…
इसके अलावा पूछताछ और जांच में सामने आया है कि, ज्योति की पाकिस्तान में गतिविधियां सांस्कृतिक या धार्मिक पर्यटन से कहीं आगे तक जाती थीं। दरअसल, ज्योति के वीडियो की जांच करने पर जांच एजेंसियों को एक पैटर्न समझ आया। ज्योति के वीडियो धार्मिक होने का दावा करते थे लेकिन वीडियो में धार्मिक स्थल के बारे में कम जानकारी होती थी लेकिन बॉर्डर्स के बारे में ज्यादा जानकारी होती थी। बॉर्डर्स पर सिक्योरिटी डिप्लॉयमनेट को ज्यादा फोकस किया जाता था। ऐसा ही पैटर्न अफगानिस्तान बॉर्डर से जुड़े ब्लॉग में भी जांच एजेंसियों के सामने आया है। जांच दल अब उसकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जांच कर रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल, भूटान का दौरा शामिल है।
ज्योति पाकिस्तान में 20 से दिन ज्यादा रहकर आयी…
जांच में एक अहम बात सामने आयी है कि, ज्योति पाकिस्तान में 20 से दिन ज्यादा रहकर आयी हैं। खबर है कि, 17 मई 2014 को ज्योति पाकिस्तान बैसाखी त्योहार कवर करने गए थी। ये फेस्टिवल दस दिन बाद खत्म हो गया, इसके बाद ज्योति 20 दिन से ज्यादा पाकिस्तान रुकी, फिर वापिस आने के एक महीने बाद चीन गई। इस यात्रा को लेकर ऐजेंसी ये पता लगा रही है कि, ज्योति फेस्टिवल के बाद पाकिस्तान में कहां-कहां गई, किस-किस से मिली और चीन की यात्रा क्या वहीं पर फिक्स की गई थी।
Leave a comment