Home मनोरंजन फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में सरप्राइज विजिट करते दिखे आमिर, कहा- “आपने हमें जो प्यार दिया है,
मनोरंजन

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में सरप्राइज विजिट करते दिखे आमिर, कहा- “आपने हमें जो प्यार दिया है,

Share
सितारे जमीं पर की स्क्रीनिंग पर पहुंचे आमिर खान
सितारे जमीं पर की स्क्रीनिंग पर पहुंचे आमिर खान
Share

लंबे समय बाद अभिनेता आमिर खान की फिल्म रिलीज हुई है। अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर आमिर खासा एक्साइटेड हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में सरप्राइज विजिट करते दिखा गया। सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दर्शक ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

‘सितारे जमीन पर’ – image source: Google

दर्शकों को संबोधित करते हुए अभिनेता ने कहा, “आपने हमें जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं और काफी खुश भी हैं.” आमिर ने फिर अन्य सितारों के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने “अद्भुत काम किया है. वे फिल्म की आत्मा और दिल हैं.” नवोदित कलाकारों के कुछ अभिनेताओं ने भी दर्शकों से बात की।

‘सितारे जमीन पर’ – image source: Google

जाने से पहले आमिर ने फिल्म को मिले प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि, सितारे जमीन पर में 10 नए कलाकारों ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। इसमें अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल है. आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित इस फिल्म में आमिर और जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिका में हैं।

‘सितारे जमीन पर’ – image source: Google

इस बार उनकी फिल्म एक अलग स्ट्रैटेजी भी अपना रही है। मेकर्स ने फैसला किया है कि उनकी फिल्म का कोई भी शो सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगाया जाएगा। ना ही फिल्म की टिकट के प्राइज में कोई खास बदलाव किए जाएंगे जिससे उनकी फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएं। आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, आमिर की फिल्म ने शुरुआत तो धीमी की थी लेकिन दो दिनों में ये फिल्म लोगों को सिनेमाघर में खींचने में कामयाब हो गयी है। काफी इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आने वाली आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की। आलोचकों की तरफ से तो फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले है। लेकिन किन्हीं वजह से पहले दिन फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही थी वहीं दूसरे दिन फिल्म ने कमाल दिखाते हुए 21.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

‘सितारे जमीन पर’ – image source: Google

ओपनिंग डे पर तो फिल्म ने महज 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। लेकिन अगले दिन को मिलाकर दो दिनों में फिल्म ने 32.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की फिल्म ने रविवार को 26.45 करोड़ रुपये कमाए, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 57.35 करोड़ रुपये हो गई. शुक्रवार को 11.7 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने शनिवार को 20.2 करोड़ रुपये कमाकर लगभग 89 प्रतिशत की प्रभावशाली उछाल देखी। रविवार को भी यह गति जारी रही, हिंदी वर्शन ने 41.76 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की।

‘सितारे जमीन पर’ – image source: Google

जाहिर है सुपरस्टार आमिर खान एक लंबे वक्त के बाद थिएटर्स में दस्तक दी है। दरअसल, उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन अब करीब तीन सालों के इंतजार के बाद वो ऑडियंस के बीच अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ गए हैं. जो उनकी हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है। आमिर की फिल्म का थीम जबसे सामने आया है, हर कोई इसे एक बार देखने के लिए बेताब है। आमिर की ये फिल्म उनकी हर फिल्म की तरह ही अलग कॉसेप्ट वाली फिल्म है। इसमें बौद्धिक अक्षमता वाले कुछ खास बच्चों की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में आमिर इन बच्चों को बास्केटबॉल सिखाते नजर आएंगे।

‘सितारे जमीन पर’ – image source: Google

हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। फिल्म के सबसे ज्यादा शोज दिल्ली में लगे। दिल्ली में करीब 1000 शोज लगे जहां 25% ऑक्यूपेंसी रही। वैसे तो ‘सितारे जमीन पर’ की ओपनिंग आमिर की पिछली 5 फिल्मों के मुकाबले काफी कम है। उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 11.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं, आमिर को अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से मिली थी। उस फिल्म ने 52.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। ‘सितारे जमीन पर’ ने ‘तारे जमीन पर’ के ओपनिंग कलेक्शन को भी पछाड़ा है। आमिर की साल 2007 में आई हिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.62 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles