इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में धमाल मचा रही हैं। एक तरफ आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ है तो दूसरी तरफ साउथ की फिल्म ‘कुबेर’ लोगों को काफी पसंद आ रही है। साउथ की फिल्म कुबेर भी अच्छी कमाई कर रही है। इन दोनों फिल्मों की दस्तक के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ‘हाउसफुल 5’ की पकड़ ढीली हो गयी है। वहीं हॉलीवुड की फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ की कमाई पर भी ब्रेक लगता नजर आ रहा है।

सुपरस्टार आमिर खान एक लंबे वक्त के बाद थिएटर्स में दस्तक दी है। दरअसल, उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन अब करीब तीन सालों के इंतजार के बाद वो ऑडियंस के बीच अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ गए हैं. जो उनकी हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है। आमिर की फिल्म का थीम जबसे सामने आया है, हर कोई इसे एक बार देखने के लिए बेताब है। आमिर की ये फिल्म उनकी हर फिल्म की तरह ही अलग कॉसेप्ट वाली फिल्म है। इसमें बौद्धिक अक्षमता वाले कुछ खास बच्चों की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में आमिर इन बच्चों को बास्केटबॉल सिखाते नजर आएंगे।

हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। फिल्म के सबसे ज्यादा शोज दिल्ली में लगे। दिल्ली में करीब 1000 शोज लगे जहां 25% ऑक्यूपेंसी रही। वैसे तो ‘सितारे जमीन पर’ की ओपनिंग आमिर की पिछली 5 फिल्मों के मुकाबले काफी कम है। उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 11.70 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं, आमिर को अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से मिली थी। उस फिल्म ने 52.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। ‘सितारे जमीन पर’ ने ‘तारे जमीन पर’ के ओपनिंग कलेक्शन को भी पछाड़ा है। आमिर की साल 2007 में आई हिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.62 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।

इस बार उनकी फिल्म एक अलग स्ट्रैटेजी भी अपना रही है। मेकर्स ने फैसला किया है कि उनकी फिल्म का कोई भी शो सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगाया जाएगा। ना ही फिल्म की टिकट के प्राइज में कोई खास बदलाव किए जाएंगे जिससे उनकी फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएं। जानकारी के मुताबिक, आमिर की फिल्म ने शुरुआत तो धीमी की थी लेकिन दो दिनों में ये फिल्म लोगों को सिनेमाघर में खींचने में कामयाब हो गयी है। काफी इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आने वाली आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की। आलोचकों की तरफ से तो फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले है। लेकिन किन्हीं वजह से पहले दिन फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही थी वहीं दूसरे दिन फिल्म ने कमाल दिखाते हुए 21.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ओपनिंग डे पर तो फिल्म ने महज 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। लेकिन अगले दिन को मिलाकर दो दिनों में फिल्म ने 32.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

बात करें साउथ की फिल्म कुबेर की तो, साउथ की फिल्म ‘कुबेर’ भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में धनुष की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए जबरदस्त ओपनिंग की और दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद फिल्म ने शनिवार के दिन 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म ने अब तक 30.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

हालांकि, इन दोनों फिल्मों के रिलीज होने से अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की कमाई पर थोड़ा ब्रेक लगता नजर आ रहा है। लेकिन खबर है कि, कमाई में वीकएंड पर एक बार फिर उछाल आया है। फिल्म ने शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। जिससे फिल्म ने अब तक 172.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये है। ऐसे में लग रहा है कि, फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए में वक्त लग सकता है।

बताते चलें कि, हॉलीवुड की फिल्म भी इसी रेस में शामिल है। वैसे तो ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ ने भारत में औसत शुरूआत की थी। वीकएंड को फिल्म की कमाई में कुछ इजाफा हुआ लेकिन अब फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार तक भारत में इस फिल्म ने 18.67 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन ने शनिवार को 17 लाख तो वहीं अंग्रेजी वर्जन ने 1.44 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
Leave a comment