Home मनोरंजन अर्चना का मजाक उनपर ही पड़ा भारी, फैंस को लगा टूट गयी अर्चना और परमीत की 33 साल पुरानी जोड़ी
मनोरंजन

अर्चना का मजाक उनपर ही पड़ा भारी, फैंस को लगा टूट गयी अर्चना और परमीत की 33 साल पुरानी जोड़ी

Share
अर्चना और परमीत
अर्चना और परमीत
Share

‘कुछ-कुछ होता है’ की मिस ब्रिगेंजा की शादी टूटने की कगार पर आ गयी है। अक्सर अपने पति परमीत सेठी और बेटे आयुष्मान और आर्यमन के साथ मजेदार वीडियोज Youtube पर शेयर करने वाली अर्चना पूरन सिंह के एक वायरल क्लिप में उनके और परमीत के झगड़े को देखते हुए कपल के बीच अनबन की खबरों ने जोर पकड़ा है। फैंस को लगता है कि, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपनी हंसी से ही सबको हंसा देने वाली अर्चना पूरण सिंह की 33 साल की शादी टूटने पर आ गई है।

लड़ाई मत कीजिए अर्चना, बोले फैंस

अर्चना और परमीत सेठी- by: Google

दरअसल, अर्चना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन उनके वीडियोज पर फैंस के लाइक और कमेंट्स की बहार लग जाती है। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों के बीच दूरियां नजर आ रही हैं। दरअसल, वीडियो में अर्चना, परमीत और अपने बेटों आर्यमन और आयुष्मान के साथ बाहर घूमने निकली थी। इसी बीच परमीत के साथ हंसी मजाक में हो रही नोंकझोंक हो जाती है। इसे देखकर एक फैन ने कमेंट किया कि, परमीत और आपके बीच तनाव नजर आ रहा है। आपकी बहुत अच्छी जोड़ी है, लड़ाई मत कीजिए।

हमारे बीच ऐसा कोई तनाव नहीं है- अर्चना

अर्चना और परमीत सेठी- by: Google

इसपर अर्चना का जवाब भी सामने आया है। अर्चना परमीत से पूछती भी हैं कि हमने ऐसा क्या किया था फैंकी वाले वीडियो में। फिर आगे जवाब में अर्चना कहती हैं कि, हम बहस करते हैं लेकिन हमारे बीच ऐसा कोई तनाव नहीं है”। अर्चना पूरन सिंह ने आगे मस्ती करते हुए अपने व्लॉग में कहा, “मैं बस उन्हें थप्पड़ मार देती हूं और कुछ नहीं। मुक्का-मुक्की थोड़ी बहुत, एकाध बार चाकू निकल भी गया तो क्या फिर वापस उसी जगह रख भी देते हैं। हमारे बीच कोई तनाव नहीं है, मैंने यह सारी बातें मजाक में बोली हैं। अगर गंभीरता से लड़ते हैं तो वो हम आपको दिखाते नहीं हैं, वो घर में होता है।

साल 1992 में दोंनो ने शादी की

अर्चना और परमीत सेठी- by: Google

द कपिल शर्मा शो में अर्चना ने कई बार अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है। अर्चना और परमीत सेठी की लव स्टोरी बड़ी ही रोमांचक है। अर्चना ने बताया कि, इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। इस दौरान अर्चना ने जो हाथ में मैगजीन पकड़ी हुई थी, परमीत ने उसे छीन लिया था। पहले उनका झगड़ा हुआ फिर धीरे-धीरे लड़ाई दोस्ती में बदल गई और साल 1992 में दोंनो ने शादी कर ली। लेकिन ये शादी परिवार से छिपाई थी। लेकिन कुछ दिन बाद दोनों के परिवार ने इस शादी को स्वीकार लिया। और तभी से ये रोमाटिंक जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी बन गयी है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles