Edited by: Vandana Ravindra.
शिवसेना के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी के रिटायमेंट और राजनीति करियर को लेकर टिप्पणी की। जिसका जवाब देते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, पीएम मोदी अभी अगले कई सालों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा,’अगले चुनाव (2029) में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे.’
उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं
फडणवीस ने कहा, ‘उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। वह (मोदी) हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में अनुचित है। राउत ने दावा किया था कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा. इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित होता है, तो उत्तराधिकार पर बात करना अनुचित माना जाता है।
पीएम मोदी इस्तीफा दे देंगे
दरअसल, शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत ने कहा था कि, प्रधानमंत्री मोदी जो कि, 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे सत्तारूढ़ पार्टी के अघोषित नियम के अनुसार, इस वर्ष इस्तीफा दे देंगे कि उससे अधिक उम्र के पार्टी नेता मंत्री पद पर नहीं रह सकते। इतना ही नहीं राउत ने ये भी दावा किया था कि, मोदी नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वह संन्यास ले रहे हैं। आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के संन्यास लेने की किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है।
कई उम्रदराज मंत्री है मौजूद
इधर, पार्टी का कहना है कि ऐसा कोई नियम मौजूद नहीं है और केंद्रीय मंत्रिमंडल में कम से कम एक सदस्य ऐसे हैं जो इस ‘आयु सीमा’ से अधिक हैं। हालांकि, 80 साल के बिहार के नेता जीतन राम मांझी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री हैं. पीएम मोदी सहित अन्य कुछ नेता भी 75 के आसपास के होने वाले हैं।
Leave a comment