the journalist news

भाई विराट के लिए भावना ने किया इमोशनल पोस्ट, लिखा… ” ऐसा सफर जिस पर गर्व किया जाए”

भाई विराट के लिए भावना ने किया इमोशनल पोस्ट, लिखा… ” ऐसा सफर जिस पर गर्व किया जाए”

Edited by: Vandana Ravindra.

विराट कोहली के यूं टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान करने से हर कोई हैरान और शोक में हैं। हालांकि, कई लोग इस फैसले को सही भी बता रहे हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि, अभी इसके लिए सही समय नहीं है।

दरअसल, रोहित शर्मा के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी टेस्ट रिटारमेंट की जानकारी दी। इस एलान के बाद करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया। वहीं विराट कोहली के संन्यास पर पूरा क्रिकेट जगत भावुक है तो वहीं अब विराट कोहली की बहन ने भी उनके संन्यास पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ” ऐसा सफर जिस पर गर्व किया जाए. एक ऐसी यात्रा जिसमें भावनाएं, कठिन समय और बहुत सारी प्रशंसा शामिल रहीं. एक ऐसी यात्रा जो हम सभी के दिलों को गर्व और सम्मान से भर देती है. आप वाकई सभी प्रशंसा के हकदार हैं. भगवान आपकी रक्षा करे. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.”

https://www.instagram.com/bhawna_kohli_dhingra/p/DJi_0uUy29O

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *