बिहार के राजनीति के चलकते सितारें और अपनी बेबाकी और मनमानी बातों के चलते चर्चा में रहने वाले आऱजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव इन दिनों खुशी और गम दोनों पलड़ों पर एक साथ सवार हैं। एक तरफ लालू ने अपने बेटे को प्यार करने की सजा सुनाकर घर और पार्टी से बाहर कर दिया तो दूसरी तरफ लालू अपने पोते का स्वागत कर रहे हैं। इस खबर से परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है…
तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता

दरअसल, लालू के छोटे बेटे और तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बेटे की तस्वीर सामने आयी है। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “गुड मॉर्निंग ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान !”
गौरतलब है कि, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रसाद यादव के अफेयर वाली बात जब से सामने आई है, तब से ही उनके परिवार के साथ-साथ पूरे राज्य में इस खबर को सुनते ही खलबली सी मची हुई है. आनन-फानन में लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रसाद यादव को पार्टी से ही 6 वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया। इस खबर के बाद से ही उनके घर में टेंशन का माहौल बना हुआ था, लेकिन एक गुड न्यूज ने इस तनाव के माहौल को खुशियों में बदल दिया।
तेजस्वी यादव और राजश्री की बेटी का नाम कात्यायनी

तेजस्वी यादव और राजश्री की एक बेटी भी है। बेटी का नाम कात्यायनी है. ये नाम लालू प्रसाद यादव ने खुद चुना है। बता दें कि, लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने 2021 में राजश्री यादव से शादी की थी। हालांकि, पहले राजश्री का नाम रेचल गोडिन्हो था. इन्होंने लैव मैरिज किया था और बाद में रेचल ने अपना नाम बदलकर राजश्री रख लिया। बेटे के जन्म के बाद इनके परिवार में फिलहाल खुशियों का माहौल है।
Leave a comment