दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उनका ये पोस्ट फैंस का दिल जीत रहा है। पोस्ट में अपने दिल की बात कही और शोएब को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

दीपिका कक्कड़ इन दिनों बहुत मुश्किलों से गुजर रही हैं। दरअसल, हाल ही में दीपिका ने ट्यूमर की सर्जरी कराई है और दीपिका कक्कड़ के इस मुश्किल वक्त में उनके पति शोएब इब्राहिम उनके सामने ढाल बनकर खड़े दिखे। अब दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शोएब के बर्थडे पर एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह अपने पति के बर्थडे पर प्यार लुटा रही हैं।

वायरल हो रहे दीपिका के इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘उस इंसान को सेलिब्रेट कर रही हूं जिसने मेरी जिंदगी को रोशनी से भर दिया है। शोएब, तुम हो तो मैं हूं. तुमसे ही मेरी पहचान है. तुमने हर अच्छे-बुरे समय में मेरा साथ दिया। मेरा हाथ पकड़े रखा। मुझे तुम्हारी बहुत जरूरत है। फिलहाल मैंने अस्पताल के गलियारों में रोने से लेकर मेरे स्कैन का डर, सर्जरी का दिन और ICU में भर्ती होना। ये सब आसान नहीं था।इन सबके बीच देखा कि तुम चैन से नहीं सोए। मैं जरा सी करवट लेती हूं तो तुम उठ जाते हो। मेरा ख्याल तुमने बिल्कुल बच्चे की तरह ही रखा है। आज भी रख रहे हो। इसलिए तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. तुम मुझे सिर्फ प्यार नहीं देते, बल्कि वो गर्मजोशी भी देते हो जिससे मुझे ताकत मिलती है। तुम हमेशा मेरी खुशी और सेफ्टी का ख्याल रखते हो.अल्लाह तुम्हें हर खुशी दे। मेरी हर दुआ में तुम्हारा नाम शामिल है।
https://www.instagram.com/p/DLIRg05N1MW/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस पोस्ट पर फैन्स ने भी उन पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘माशा अल्लाह, अल्लाह आपको हमेशा सलामत रखे.” बता दें कि कुछ समय पहले ही दीपिका के पति और टीवी अभिनेता शोएब ने अपने व्लॉग में इस बात की जानकारी दी थी कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर है. उनकी सर्जरी हो चुकी है और अब वो घर पर आराम कर रही हैं. अब वह लगातार अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैन्स को दीपिका की हेल्थ अपडेट देते रहते हैं।

इससे पहले भी एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर एक पोस्ट किया था। जिसमें एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था कि, “11 दिन हो गए हैं और अब घर पर हूं। ट्यूमर से मुक्त लेकिन यह इलाज का एक हिस्सा है। बाकी का इलाज आने वाले समय में होगा और मुझे यकीन है कि मैं इससे भी उबर जाऊंगी जैसा कि मैंने पहले कहा था।” “ये 11 दिन मुश्किल थे लेकिन हमारे आस-पास मौजूद अद्भुत लोगों की वजह से चीजें आसानी से हो गईं। तकलीफ तो हुई मगर अस्पताल में मौजूद सभी लोगों ने बहुत गर्मजोशी से सब कुछ संभाल लिया।”

इधर, दीपिका के ठीक होकर घर आने के बाद दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक व्लॉग भी शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस के घर वापसी की झलक दिखाई गई है। जैसे ही घर में रुहान अपनी मां दीपिका को आते हुए देखते हैं तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। वह अपनी मां के गाल पर पेंटिंग कर उनके साथ खेलते हैं। व्लॉग में दीपिका की सास और ननद उनका स्वागत करते नजर आए। दीपिका पर प्यार लुटाते हुए उनकी सास उन्हें गले लगाया। वहीं, अभी-अभी मां बनीं सबा ने अपनी भाभी का बुके देकर स्वागत किया।
Leave a comment