अगर आप भी रेलवे से सफर करते हैं तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आपके लिए झटके वाली खबर दी है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से AC और नॉन AC मेल और एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए किराये में बढ़ोतरी की है।

बात करें साल 2024 की तो, बीते साल भारतीय रेल का किराया नहीं बढ़ाया गया, बल्कि उस साल किराया COVID-19 से पहले की दरों पर वापस लाया गया था। हालांकि, साल 2025 में भी आधा साल बीत जाने के बाद यह बढ़ोतरी की गयी है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों की अलग-अलग कैटेगरी के लिए किराया बढ़ाया गया है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी, जबकि AC कैटेगरी के लिए किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया जाएगा। 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाले इस बदलाव का उपनगरी और सीजन ट्रेन टिकटों में कोई असर नहीं पड़ेगा। जबकि, 500 किलोमीटर तक की यात्रा पर भी टिकट किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। हां लेकिन अगर दूरी 500 किलोमीटर से ज्यादा है तो 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा।

राजधानी ट्रेन में फिलहाल दिल्ली से पटना के लिए किराया 2485 रुपये है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 2505 रुपये हो जाएगा, यानी प्रति किलोमीटर 2 पैसे किराये में इजाफा हुआ है, दिल्ली से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है। इसी तरह दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के 3A का किराया फिलहाल 1350 रुपये है, जबकि 1 जुलाई से किराये में करीब 20 रुपये का इजाफा हो जाएगा। यानी 1 जुलाई से किराया बढ़कर 1370 रुपये हो जाएगा। वहीं दिल्ली-पटना स्लीपर क्लास का फिलहाल किराया 510 रुपये है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, Non-AC ट्रेन में 1 पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा। इस हिसाब से दिल्ली से पटना के लिए स्लीपर क्लास के किराये में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। यानी 1 जुलाई से संपूर्ण क्रांति में दिल्ली से पटना के लिए स्लीपर का किराया 520 रुपये लगेगा।

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने एक और नियम में बदलाव किया है। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। यह नियम 1 जुलाई से लागू होगा, बिना आधार अथेंटिफिकेशन के कोई भी व्यक्ति रेलवे तत्काल टिकट की बुकिंग नहीं कर पाएगा। रेलवे के इस नियम का उद्देश्य तत्काल टिकट को लेकर हो रहे फर्जी बुकिंग को रोकना है और ज्यादातर यात्रियों के लिए सीटों की उपलब्धता कराना है। नोटिस में कहा गया कि 01-07-2025 से, तत्काल योजना के तहत टिकट IRCTC की वेबसाइट और ऐप के जरिए कर सकते हैं, जिसके लिए आधार अथेंटिफिकेशन जरूरी होगा. यह भी कहा गया है कि 15 जुलाई से यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करते वक्त आधार बेस्ड OTP वेरिफिकेशन का एक और स्टेप पूरा करना होगा।

बताते चलें कि, हाल ही में रेलवे ने तत्कल टिकट में बुकिंग एजेंट्स की मनमानी को रोकने के लिए रेलवे ने Tatkal Ticket Booking के नियमों में बदलाव किया था। रेलवे के नए नियम के मुताबिक, सुबह 10 बजे और 11 बजे खुलने वाले तत्काल टिकट के विंडो से एजेंट्स बुकिंग नहीं कर सकेंगे बल्कि बुकिंग एजेंट सुबह 10.30 बजे AC के लिए और 11.30 बजे नॉन AC तत्काल के लिए ही बुकिंग कर पाएंगे। इसके साथ ही रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों को लेकर रेलवे ने कहा कि, 1 जुलाई से अगर आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो Aadhaar से लिंक्ड यूजर्स को OTP के जरिए टिकट बुक करना होगा, जबकि 15 जुलाई के बाद से OTP बेस्ड टिकट बुकिंग को अनिवार्य कर दिया जाएगा।

रेलवे ने ये भी बताया था कि, यूजर्स भारतीय रेलवे के किसी भी PRS काउंटर या एजेंट के माध्यम से तभी तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जब सिस्टम द्वारा जनरेटेड एक OTP दिया जाएगा। ये OTP बुकिंग के समय यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। 15 जुलाई के बाद तत्काल बुकिंग के लिए ये OTP अनिवार्य होगा। सबसे पहले ये जान लीजिए कि IRCTC की साइट से आप तत्काल टिकट बुकिंग सुबह के वक्त कर सकेंगे। AC कैटेगरी की ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, वहीं, ट्रेनों के स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग हर सुबह 11 बजे से शुरू होती है। एसी या स्लीपर की बुकिंग के लिए आपको तय समय से 3-5 मिनट पहले लॉगिन कर होगा। ऐसा करके आपके बिल्कुल सही समय पर बिना किसी झंझट के लॉगिन कर पाएंगे।
Leave a comment