Edited by: Vandana Ravindra.
कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने 28 बेगुनाह लोगों की निर्मम हत्या कर दी। धर्म के नाम पर कए गयए इस हत्याकांड को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध पूरी तरह तोड़ने की बात कही।
आतंकवादी हमलों के जवाब में कड़ी कार्रवाई – गांगुली
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान की तरफ से बार-बार हो रहे आतंकवादी हमलों के जवाब में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। गांगुली ने बिना साफतौर पर कहा कि, बिना देरी के 100 प्रतिशत, ऐसा किया जाना चाहिए। सख्त कार्रवाई जरूरी है। यह कोई मजाक नहीं है कि ऐसी चीजें हर साल होती हैं। आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
नहीं खेला कोई टूर्नामेंट
पिछले कुछ सालों में भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी प्रतियोगिताओं में ही भिड़ते रहे हैं, जैसे टी-20 और 50 ओवर के विश्व कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा आयोजित एशिया कप प्रतियोगिताएं नहीं खेली गयी हैं। जबकि, भारत और पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे कड़ी टक्कर मानी जाती है। बावजूद इसके साल 2012-13 के बाद से किसी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गयी है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारत नहीं गया था पाक
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इसका जीता-जागता प्रमाण है कि, हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था और इसके बजाय हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट की थी, जिसमें भारत के मैचों को दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया।
Leave a comment