Edited by: Vandana Ravindra.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर यूके दौरे पर हैं। जहां लंदन स्थित थिंकटैंक चैथम हाउस में एक कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि, पाकिस्तान अगर पीओके से हट जाए तो कश्मीर समस्या का समाधान हो जाएगा।
दरअसल, एस जयशंकर से पाक पत्रकार निसार ने सवाल किया था कि, क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल कश्मीर समस्या को हल करने के लिए कर सकते हैं। इस पर जयशंकर ने कहा कि समस्या बचेगी ही नहीं, अगर पाकिस्तान कश्मीर के एक हिस्से (पीओके) से अपना कब्जा छोड़ दे। जयशंकर ने कहा कि, पाकिस्तान के पास कश्मीर का जो हिस्सा है, वह उसने चोरी किया है।
जयशंकर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, ‘भारत ने कश्मीर में चीजों को ठीक करने के लिए सबसे पहले कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म करते हुए धारा 370 हटाई। इसके साथ ही कश्मीर में आर्थिक गतिविधियां और सामाजिक न्याय बहाल किया गया। कश्मीर में भारी मात्रा में मतदान भी कराया गया। हालांकि, इसके बाद कश्मीर का वह हिस्सा जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है, उसे वापस पाना बाकी है। जब ऐसा हो जाएगा, तो कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी।’
गौरतलब है कि, एस जयंशकर ने कश्मीर मामले पर लगातार कड़ा रुख दिखाया है। बीते साल भी जयशंकर ने कहा था कि, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और हर भारतीय राजनीतिक दल यही चाहता है। कि पीओके भारत को वापस मिले।
Leave a comment