Home बिजनेस अगर यूपी में आप हैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति, तो आपको मिलेगा….
बिजनेस

अगर यूपी में आप हैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति, तो आपको मिलेगा….

Share
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति यूपी में होंगे सम्मानित
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति यूपी में होंगे सम्मानित
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में बड़ा फैसला लिया। सीएम योगी ने राज्य कर विभाग की समीक्षा करते हुए यूपी के सभी जिलों में सर्वाधिक टैक्स देने वालों के लिए अहम फैसला किया है।

समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि, यूपी में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले लोगों को विभाग सम्मानित करेगा। इन टैक्स पेयरों को प्रदेश, जोन, मंडल व जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सीएम योगी ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि, राज्य कर विभाग के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए तथा पर्याप्त मैनपावर भी सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि GST की कर प्रणाली में समस्त कार्य ऑनलाइन किए जाने से अनेक प्रकार के डेटा उपलब्ध हैं. IT टूल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से डेटा विश्लेषण करते हुए राजस्व एकट्ठा करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर अधिकारी से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर स्तर तक के अधिकारियों के कार्यों एवं संग्रह की समीक्षा होनी चाहिए। अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी ग्रेडिंग होनी चाहिए और उसी के हिसाब से उनका प्रमोशन और पोस्टिंग की जाए।

इसके अलावा सीएम ने कहा कि दुर्घटना में व्यापारी की मृत्यु, आंशिक व पूर्ण विकलांगता की स्थिति में नॉमिनी/उत्तराधिकारी व व्यापारी को प्रदेश सरकार 10 लाख तक की आर्थिक सहायता दे रही है. पात्र व्यापारियों/परिजनों को संवेदनशीलता के साथ योजना का लाभ दिलाया जाए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles