Edited by: Vandana Ravindra.
दौलत, शोहरत और यश…वैभव को ये सब कुछ मात्र 14 साल की उम्र में ही मिल गया। सोमवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में वैभव ने मात्र 35 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वैभव सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम मैं 35 गेदों में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इस कारनामे के लिए वैभव को आईपीएल में ‘बॉस बेबी’ की उपाधि मिल गयी। वैभव की ये पारी इसलिए भी यादगार रहेगी क्योंकि, इस मुकाबले में उन्होंने कोई छोटे-मोटे गेंदबाज नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज, राशिद खान प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा जैसे घातक बल्लेबाजों का सामना किया।
दिग्गज गेंदबाजों को जमकर धोया
उन्होंने मोहम्मद सिराज की दूसरी गेट पर छक्का लगाकर शुरुआत की। इसके अलावा अनुभवी गेंदबाज शर्मा के एक ओवर में दो छक्के दो चौके लगाए जिससे ये ओवर ईशान शर्मा के आईपीएल करियर का सबसे महंगा ओवर बन गया। दरअसल, 2 नवंबर 2024 को IPL नीलामी में राजस्थान रॉयल्स RR ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा था। वैभव ने महज तीसरे मैच में ही 35 गेंदों में शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स के मालिक को ये साबित कर दिया कि, उनका सिक्का खोटा नहीं निकलेगा।
रोहित हुए वैभव के मुरीद…
इस पारी ने कई भारतीय खिलाड़ियों को वैभव का मुरीद बना दिया। उनकी शानदार पारी को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर शेयर करते हुए ‘क्लास’ बता दिया।

T-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तारीफ करते हुए कहा
वहीं भारतीय T-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तारीफ करते हुए कहा कि, वैभव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाकई हैरान करने वाली है।

सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ…
इतना ही नहीं 14 साल के वैभव ने ‘क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर’ को भी अपना मुरीद बना लिय। सचिन ने कहा कि, वैभव की बल्लेबाजी में बेखौफ अंदाज और लेंथ को जल्दी पढ़ने की क्षमता है।
https://www.instagram.com/p/DI_9c6hzYJe/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
यूसुफ पठान ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाले वैभव को शतकीय पारी की बधाई दी
इधर, वैभव से पहले आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किए बैठे यूसुफ पठान ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाले वैभव को शतकीय पारी की बधाई दी। यूसुफ पठान ने लिखा, “मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वैभव सूर्यवंशी को बधाई!
https://www.instagram.com/p/DI_5zu4zfJD/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
वैभव की बल्लेबाजी ने युवराज सिंह को भी चौंकाया…
वैभव की बल्लेबाजी ने युवराज सिंह को भी चौंका दिया। युवी ने अपने पोस्ट में लिखा, “14 साल की उम्र में यह बच्चा दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहा है! नाम याद रखिए: वैभव सूर्यवंशी. अगली पीढ़ी का चमकता सितारा. ”
Leave a comment