Home खेल IPL में RR के 14 साल के ‘बॉस बेबी’ वैभव ने 35 गेंदों में जड़ा शतक, सुर्य़वंशी के मुरीद हुए कई खिलाड़ी…
खेल

IPL में RR के 14 साल के ‘बॉस बेबी’ वैभव ने 35 गेंदों में जड़ा शतक, सुर्य़वंशी के मुरीद हुए कई खिलाड़ी…

Share
‘बॉस बेबी’ वैभव सूर्यवंशी
‘बॉस बेबी’ वैभव सूर्यवंशी
Share

Edited by: Vandana Ravindra.

दौलत, शोहरत और यश…वैभव को ये सब कुछ मात्र 14 साल की उम्र में ही मिल गया। सोमवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में वैभव ने मात्र 35 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वैभव सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम मैं 35 गेदों में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इस कारनामे के लिए वैभव को आईपीएल में ‘बॉस बेबी’ की उपाधि मिल गयी। वैभव की ये पारी इसलिए भी यादगार रहेगी क्योंकि, इस मुकाबले में उन्होंने कोई छोटे-मोटे गेंदबाज नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज, राशिद खान प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा जैसे घातक बल्लेबाजों का सामना किया।

दिग्गज गेंदबाजों को जमकर धोया

उन्होंने मोहम्मद सिराज की दूसरी गेट पर छक्का लगाकर शुरुआत की। इसके अलावा अनुभवी गेंदबाज शर्मा के एक ओवर में दो छक्के दो चौके लगाए जिससे ये ओवर ईशान शर्मा के आईपीएल करियर का सबसे महंगा ओवर बन गया। दरअसल, 2 नवंबर 2024 को IPL नीलामी में राजस्थान रॉयल्स RR ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा था। वैभव ने महज तीसरे मैच में ही 35 गेंदों में शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स के मालिक को ये साबित कर दिया कि, उनका सिक्का खोटा नहीं निकलेगा।

रोहित हुए वैभव के मुरीद…

इस पारी ने कई भारतीय खिलाड़ियों को वैभव का मुरीद बना दिया। उनकी शानदार पारी को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर शेयर करते हुए ‘क्लास’ बता दिया।

T-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तारीफ करते हुए कहा

वहीं भारतीय T-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तारीफ करते हुए कहा कि, वैभव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाकई हैरान करने वाली है।

सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ…

इतना ही नहीं 14 साल के वैभव ने ‘क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर’ को भी अपना मुरीद बना लिय। सचिन ने कहा कि, वैभव की बल्लेबाजी में बेखौफ अंदाज और लेंथ को जल्दी पढ़ने की क्षमता है।

https://www.instagram.com/p/DI_9c6hzYJe/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

यूसुफ पठान ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाले वैभव को शतकीय पारी की बधाई दी

इधर, वैभव से पहले आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किए बैठे यूसुफ पठान ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाले वैभव को शतकीय पारी की बधाई दी। यूसुफ पठान ने लिखा, “मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वैभव सूर्यवंशी को बधाई!

https://www.instagram.com/p/DI_5zu4zfJD/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

वैभव की बल्लेबाजी ने युवराज सिंह को भी चौंकाया…

वैभव की बल्लेबाजी ने युवराज सिंह को भी चौंका दिया। युवी ने अपने पोस्ट में लिखा, “14 साल की उम्र में यह बच्चा दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहा है! नाम याद रखिए: वैभव सूर्यवंशी. अगली पीढ़ी का चमकता सितारा. ”

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
खेल के नियम बदले
खेल

लगातार खेल के नियम बदलने में जुटा ICC, जानिए अब वनडे और टी-20 फार्मेंट में किए गए कौन से बदलाव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC लगातार खेल के नियमों में बदलाव करने...

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट
खेल

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट

इंग्लैंड में जहां टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त है, वहीं वेस्टइंडीज...