Home खेल भारत और इंग्लैंड: भारतीय फ़ील्डिंग धूप-छांव में भटकी, कैच छूटे, इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने हर चूक का उठाआ भरपूर फ़ायदा
खेल

भारत और इंग्लैंड: भारतीय फ़ील्डिंग धूप-छांव में भटकी, कैच छूटे, इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने हर चूक का उठाआ भरपूर फ़ायदा

Share
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी हेडिंग्ले टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी हेडिंग्ले टेस्ट
Share

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी हेडिंग्ले टेस्ट का तीसरे दिन का मुकाबला खेला गया। पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 209 रन बना लिए हैं। फिलहाल ओली पोप और हैरी ब्रूक क्रीज पर हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी हेडिंग्ले टेस्ट

इससे पहले शनिवार यानि 21 जून को इस मुकाबले के दूसरे द‍िन टीम इंडिया की पहली पारी 471 के स्कोर पर सिमट गई। जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए थे। बुमराह को एक के बाद एक तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 262 रनों से आगे था। ओली पोप सेंचुरी लगाकर खेल रहे थे। इससे पहले भारत की ओर से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और पंत ने सेंचुरी लगाई और इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स और टंग ने 4-4 विकेट चटकाए।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी हेडिंग्ले टेस्ट

ऋषभ पंत ने आक्रामक और आत्मविश्वास से भरपूर अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 134 रन की शानदार पारी खेली थी। लेकिन जैसे ही पंत आउट हुए, भारतीय पारी लड़खड़ाई. आख़िरी सात विकेट सिर्फ़ 41 रन के अंदर गिर गए और पूरी टीम 471 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत की पारी के बाद, जब इंग्लैंड की पारी शुरू होनी थी, तब मैच में बारिश ने दस्तक दी। बारिश के चलते करीब आधे घंटे तक मैच रूका रहा। वहीं जब मैच शुरू हुआ तब तेज गेंदबाजों के लिए कंडिशन काफी बेहतर थी। बुमराह ने पहले ही ओवर में अपना काम कर दिया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सिराज का साथ नहीं मिला। सिराज शुरुआती ओवरों में मंहगे साबित हुए। लेकिन जब उन्होंने एंड बदला और कृष्णा आए, तो सिराज ने रन कम लुटाए। इंग्लैंड ने 10 ओवरों के अंदर 50 का स्कोर पार कर लिया था। जबकि 22 ओवर के अंदर टीम के 100 रन पूरे हो चुके थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी हेडिंग्ले टेस्ट

इंग्लैंड की पारी शुरू हुई तो भारतीय फ़ील्डिंग धूप-छांव में भटकी सी नज़र आई. कैच छूटे, मौक़े हाथ से निकले और इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने हर चूक का भरपूर फ़ायदा उठाया. ऑली पोप 100 रन बनाकर एक छोर पर मज़बूती से जमे रहे। दिन का अंत इंग्लैंड के 209/3 के स्कोर पर हुआ। इंग्लैंड अब भारत से 262 रन पीछे है और मुक़ाबला बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच गया था। हालांकि, पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा जिन्होंने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। गिल और जायसवाल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की भागीदारी निभाकर टीम को दो विकेट पर 92 रन के स्कोर से 221 रन तक पहुंचाया।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी हेडिंग्ले टेस्ट

मेजबान टीम ने लंच तक केएल राहुल (42 रन) और डेब्यू कर रहे बी साई सुदर्शन (शून्य) के विकेट गंवा दिए थे। दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान गिल के साथ उप कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 138 रन की भागीदारी निभा ली है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दो जबकि ब्रायडन कार्स ने एक विकेट झटका। सलामी बल्लेबाज जायसवाल पहले शतक तक पहुंचे, उन्होंने 144 गेंद में 16 चौके और एक छक्का अपना पांचवां सैकड़ा जड़ा। वहीं गिल ने दिन के अंत में 140 गेंद में शतक जड़ा जो भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनका पहला शतक है. दोनों जिस तरह से शतक तक पहुंचे, उसका अंदाज पूरी तरह से अलग था।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी हेडिंग्ले टेस्ट

भारत ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया। चाय के तुरंत बाद स्टोक्स ने जायसवाल के स्टंप उखाड़ दिए जिससे गिल के साथ उनकी साझेदारी का अंत हुआ. पर गिल ने उप कप्तान पंत के साथ साझेदारी बनाई. पंत ने अपना 16वां टेस्ट अर्धशतक बनाने के दौरान इस प्रारूप में 3000 रन पूरे किए. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दिन आठ साल बाद करुण नायर को भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी हेडिंग्ले टेस्ट

जाहिर है भारत को मैच में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए अब गेंदबाज़ी में धार और फ़ील्डिंग में फ़ुर्ती की ज़रूरत है. निगाहें जसप्रीत बुमराह पर टिकी हैं लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाज़ों का भी भरपूर साथ चाहिए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
खेल के नियम बदले
खेल

लगातार खेल के नियम बदलने में जुटा ICC, जानिए अब वनडे और टी-20 फार्मेंट में किए गए कौन से बदलाव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC लगातार खेल के नियमों में बदलाव करने...

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट
खेल

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर, जायडेन ने झटके 5 विकेट

इंग्लैंड में जहां टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त है, वहीं वेस्टइंडीज...