Edited by: Vandana Ravindra.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत शनिवार 22 मार्च यानि आज ईडन गार्डन्स में हुई। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। बात करें स्कोर की तो खबर लिखे जाने तक कोलकाता ने 11 ओवर में 10 के रनरेट से 3 विकेट खोकर 110 रन बना लिए थे। रघुवंशी और वैंकटेश मैदान पर हैं।
दोनों टीमों के मैदान में भिड़ने से पहले उद्घाटन समारोह में कर्टेन-रेजर इवेंट की स्टार कास्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और गायिका श्रेया घोषाल और ग्लोबल सुपरस्टार करण औजला ने अपना जलवा बिखेरा। इस समारोह के लिए 25 मिनट का समय तय किया गया था।
IPL 2025 की शुरुआत से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने कहा कि, वो इस सीजन में अपने प्रदर्शन के जरिए इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे। करन ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए नवंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेली थी।
Leave a comment