Edited by: Vandana Ravindra.
आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को खेला गया। इस मैच पर भी बारिश ने खलल डाला और मैच डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (डीएलएस) नियम से सुपर ओवर में तक खेला गया। इस नियम के मुताबिक, गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी।
आखिरी ओवर में गुजरात की तरफ से क्रिच पर राहुल तेवतिया और जेराल्ड कोएट्जी थे, दोनों ही बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए अंतिम गेंद पर जीत दिलाई। हालांकि मैच की अंतिम गेंद पर हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव बड़ी भारी चूक हो गई जिससे मैच हाथ से निकल गया। और गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। आखिरी ओवर की बात करें तो, बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में राहुल तेवतिया ने दीपक चाहर की पहली गेंद पर चौका मारा और जेराल्ड कोएट्जी ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद नो-बॉल हो गई। हालांकि चाहर ने कोएट्जी को आउट कर दिया। वहीं आखिरी गेंद पर गुजरात को जीत के लिए 1 रन चाहिए था और अरशद खान खेल रहे थे। अरशद ने दीपक चाहर की गेंद मिड-ऑफ की ओर खेली और रन के लिए दौड़ पड़े. हार्दिक पांड्या ने गेंद जल्दी पकड़ी, लेकिन उनका थ्रो गलत गया और स्टंप्स से चूक गया।
वहीं इससे पहले मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत साधारण रही। बारिश होने तक गुजरात का स्कोर था 18 ओवर में 132/6 और उसे 12 गेंदों में 24 रन चाहिए थे। लेकिन ब्रेक के बाद नियम मुताबिक, टारगेट 147 कर दिया गया और जब 12:30 बजे दोबारा खेल शुरू हुआ, तब आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे, जिसे गुजरात ने हासिल कर लिया।
Leave a comment