the journalist news

क्या “दृश्यम” फिल्म से Inspire है मोहनलाल की फिल्म ‘थुडारम”, विदेशियों को खूब आ रही है पसंद…

क्या “दृश्यम” फिल्म से Inspire है मोहनलाल की फिल्म ‘थुडारम”, विदेशियों को खूब आ रही है पसंद…

Edited by: Vandana Ravindra.

इन दिनों बॉक्स ऑफिस में फिल्मों में तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने प्रशंसकों को बाधने की कोशिश की तो दूसरी तरफ केसरी 2 की रिलीज ने उसकी कमाई में सेंध लगा दी। इसके बाद ‘फुले’ और ‘ग्राउंड जीरो’ फिल्में भी रिलीज कर दी गयीं, और सभी फिल्मों की कमाई बंट गयी।

रोमांचक फिल्म थुडारम सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़

लेकिन इन सब के बीच मोहनलाल की हालिया रोमांचक फिल्म थुडारम सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। बिना किसी ग्रैंड प्रमोशन के भी मूवी अपनी कहानी और कास्ट के बदौलत फिल्म ने ग्रांड ओपनिंग की। 5.24 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली फिल्म थुडारम ने तीन दिनों में ही कमाल कर दिया है। फैमिली ड्रामा के तौर पर पेश की गई, थरुन मूर्ति द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ने विदेशी बाजारों में अपनी जबरदस्त धाक जमाई।

थुडारम ने पहले दिन 5.25 करोड़ की कमाई की

बात करें फिल्म की रिलीज के बाद की कमाई की तो, थुडारम ने पहले दिन 5.25 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 8.45 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं तीसरे दिन आते आते थुडारम ने 10.89 करोड़ का बिजनेस किया। आकंड़ों के मुताबिक, फिल्म का कुल कलेक्शन अब 24.58 करोड़ हो गया है। क्योंकि, थुडारम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है। इसलिए इसके कलेक्शन में औऱ तेजी देखी गयी है। रिलीज के तीन दिनों में मूवी ने वर्ल्डवाइड 41.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को 8.5 की रेटिंग भी दी गयी है इसके साथ ही थुडारम विदेश में मलयालम सिनेमा की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इस पारिवारिक ड्रामा ने विदेशों में मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लूसिफर’ (2019) के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

मोहनलाल, अर्जुन अशोकन और शोभना का लीड रोल में

फिल्म की पटकथा की बात करें तो, फिल्म में मोहनलाल, अर्जुन अशोकन और शोभना का लीड रोल है। सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी में मोहनलाल एक स्टंट मैन का किरदार निभा रहे हैं, जो कैब चलाते हैं, लेकिन एक दिन उसकी गाड़ी में ड्रग्स मिलने के बाद उसे जब्त कर लिया जाता है। इस घटना के बाद से मोहनलाल का किरदार भी बदलने लगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *