Edited by: Vandana Ravindra.
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने एक बार फिर हमास को धमकाया है। इजरायल ने कहा कि, हमास शेष बंधकों को रिहा करने से इन्कार करता रहा तो इजरायल गाजा में और अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा।
इजरायल ने साफ कर दिया है कि, वो तब तक लड़ेगा जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता। इजरायली मीडिया की तरफ से जारी एक वीडियो के मुताबिक, अगर हमास अपनी जिद पर अड़ा रहा तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। कैट्ज ने यह बात ऐसे समय कही जब गाजा में युद्ध विराम समझौते को बचाने के लिए बीच-बचाव की कोशिशों में जुटा है।
गौरतलब है कि, युद्धविराम 18 मार्च को इजरायल के हमले के बाद पूरी तरह से खत्म हो गया था। वहीं इजरायली हमलों में गाजा पट्टी में मंगलवार को 23 लोग मारे गए। नासेर अस्पताल के अनुसार मृतकों में तीन बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं जो खान यूनिस के निकट तंबू पर हुए हमले में मारे गए थे। इजरायल और हमास दो महीने पुराने युद्ध विराम को बढ़ाने की शर्तों पर सहमति नहीं बना सके थे।
बताते चलें कि, सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के बाद हमास ने 250 से ज्यादा लोगों को बंदी बना लिया था। हमास ने अभी भी 59 लोगों को बंदी बना रखा है, जिनमें से 24 के अभी भी जिंदा होने का अनुमान है। बाकी लोगों में से अधिकतर को रिहा कर दिया गया है या उनकी जान जा चुकी है।
Leave a comment